द्विपक्षीय मसलों पर चर्चा करेंगे मनमोहन सिंह और गोर्डन ब्राउन

By Staff
Google Oneindia News

अधिकारियों ने यहां बताया कि जी-8 और जी-5 शिखर बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच आपसी सहयोग, आतंकवाद और वित्तीय मंदी के मसलों पर चर्चा होगी।

प्रधानमंत्री जी-8 देशों की शिखर बैठक के साथ हो रही उभरती अर्थव्यवस्था वाले देशों के संगठन जी-5 बैठक में हिस्सा लेंगे। जी-5 देशों में भारत, चीन, ब्राजील, मैक्सिको और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।

यह शिखर बैठक लाअक्वि ला शहर में हो रही है जो इस साल अप्रैल में जबरदस्त भूकंप में तबाह हो गया था। इसमें करीब 300 लोग मारे गए थे और 1500 से ज्यादा घायल हो गए थे तथा करीब 60,000 बेघर हो गए थे। भूकंप का झटका यहां गत तीन जुलाई को भी महसूस किया गया था जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.1 थी।

इटली सरकार ने यहां पहुंचे दुनिया भर के नेताओं को भूकंप का एक और झटका आने की स्थिति में वहां सुरक्षित निकलने की योजना से अवगत करा दिया है।

प्रधानमंत्री गुरुवार को जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल और शुक्रवार को जापान के प्रधानमंत्री तारो आसो से भेंट करेंगे। उसी दिन वह अंगोला के राष्ट्रपति एंग्लो जोस एडुवडरे डॉस सांतोस से भी भेंट करेंगे।

जी-8 और जी-5 शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री की अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा से भी मुलाकात की योजना है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X