राजस्थान 13वीं विधानसभा का तीसरा सत्र शुरू

By Staff
Google Oneindia News

विधानसभा अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह शेखावत ने शोक प्रस्ताव रखते हुए दिवंगत व्यक्तियों द्वारा राजनैतिक, सामाजिक व अन्य क्षेत्रों में दी गई सेवाओं की सराहना की। श्

शेखावत ने असम के राज्यपाल एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवचरण माथुर के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि माथुर ने दो बार राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में आम जनता की सेवा के लिए अनेक महत्वपूर्ण नीतिगत निर्णय लिए तथा गरीबों एवं निचले तबके के लोगों के उत्थान के लिए कार्य किए।

शेखावत ने पुडूचेरी के राज्यपाल गोविन्द सिंह गुर्जर को श्रद्घांजलि देते हुए कहा कि गुर्जर पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए सदैव प्रयत्नशील रहे। वे अपने दीर्घ राजनैतिक जीवन में राजस्थान सरकार में अनेक विभागों के मंत्री रहे तथा विधानसभा की समितियों के भी सदस्य रहे।

विधानसभा अध्यक्ष ने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल बी.डी.पाण्डे के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यो में रुचि रखने वाले पाण्डे बिहार राज्य के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर रहे तथा प्रशासन में उनकी सराहनीय सेवाओं के लिए उन्हें पद्म-विभूषण से सम्मानित किया गया।

शेखावत ने असम के पूर्व राज्यपाल लोकनाथ मिश्र को श्रद्घांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मिश्र की अभिनय तथा पत्रकारिता में भी गहरी रूचि थी और उनके लेख अनेक पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए।

शेखावत ने पूर्व विधायक एवं सांसद गिरधारीलाल भार्गव के निधन पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि मृदृभाषी, मिलनसार तथा सरल व्यक्तित्व के धनी श्री भार्गव जीवनपर्यन्त सामाजिक कार्यो में सक्रिय रहे तथा जन कल्याण से सम्बद्घ अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे।

विधानसभा में पूर्व विधायक एवं सांसद गुमानमल लोढ़ा, पूर्व सांसद रामजीलाल यादव, राज्य विधानसभा के पूर्व विधायक खंगार सिंह चौधरी, चुन्नीलाल मेघवाल, मानिकचन्द कोठारी, डॉ. गौरीशंकर आचार्य एवं भारत के प्रथम जिला प्रमुख लिखमाराम के निधन पर भी दु:ख व्यक्त किया गया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X