व्हाइट हाउस पहुंचे 'द नेमसेक' के अभिनेता

By Staff
Google Oneindia News

वाशिंगटन, 7 जुलाई (आईएएनएस)। मीरा नायर की फिल्म 'द नेमसेक ' में अभिनय का लोहा मनवा चुके भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता और लंबे अर्से से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के समर्थक रहे कैल पैन अब व्हाइट हाउस और एशियाई समुदायों के बीच संपर्क अधिकारी का नया किरदार निभाएंगे।

31 वर्षीय कल्पेन सुरेश मोदी के माता-पिता गुजरात के रहने वाले थे। वह व्हाइट हाउस में जनसंपर्क विभाग में एसोसिएट डायरेक्टर का पद संभालने के लिए हॉलीवुड से छुट्टी ले रहे हैं।

पैन ने सोमवार को ओबामा को एशियाई-अमेरिकी और प्रशांत द्वीपीय समुदायों और कला-समूहों से जोड़ने से संबद्ध उनके इस नए कार्य का बतौर अभिनेता उनकी जिंदगी से कुछ लेना-देना नहीं है।

नेमसेक में पैन ने भारतीय प्रवासियों के अमेरिका में जन्मे गोगोल का किरदार निभाया था। जो परंपरागत शैली से जुड़े रहने के परिवार के दबाव के बावजूद वह न्यूयार्क के साथियों की तरह जीवन बिताना चाहता है।

उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके साथ भी अन्य कर्मचारियों जैसा ही व्यवहार किया जाए। वह इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए नए सिरे से शुरुआत भी कर रहे हैं।

उनका कहना है कि वह ओबामा प्रशासन में अभिनय जगत वाले अपने नाम की जगह वास्तविक नाम कल्पेन मोदी का इस्तेमाल करेंगे।

पैन फॉक्स टीवी शो 'हाउस' में शानदार भूमिका निभा चुके हैं और 'नेशनल लैम्पूंस वेन वाल्डर' 'एपिक मूवी' और 'हेराल्ड एंड कुमार एस्केप फ्राम ग्वांटानामो बे' में भी अभिनय कर चुके हैं।

अपनी नियुक्ति के समय अभिनेता ने कहा, "मुझे राजनीति में गहरी दिलचस्पी है। एक बार तो मैंने राजनीति में कदम रखने के बारे में भी सोचा था। बतौर अभिनेता मैं जो करता हूं उससे मैं खुश हूं। मैं इससे ज्यादा उसे पसंद नहीं कर सकता..शायद अपने छुटपन से ही मैं कला और सार्वजनिक जीवन में संतुलन कायम बैठाते आया हूं।" हालांकि पैन ने अभिनय जगत में लौटने का विचार त्यागा नहीं है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X