मध्य प्रदेश में हर रोज 6 हत्या और 8 बलात्कार!

By Staff
Google Oneindia News

मध्य प्रदेश के लगभग हर जिले में अपराधों का बोलबाला रहा है। प्रदेश में एक जुलाई 08 से 15 जून 09 के बीच 2194 हत्याएं हुई हैं। हत्याओं के मामले में प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर सबसे आगे है जहां 130 हत्याएं हुई हैं। वहीं ग्वालियर में 94, जबलुपर में 78 और प्रदेश की राजधानी भोपाल में 61 हत्याएं हुई हैं।

विधायक पांचीलाल मेडा द्वारा विधानसभा में प्रदेश की कानून व्यवस्था और अपराध के संदर्भ में पूछे गए सवाल के जवाब में प्रदेश के गृह एवं परिवहन मंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कि बीते साल प्रदेश में बलात्कार की 2836 घटनाएं हुईं।

बलात्कार की घटनाओं के मामले में छिंदवाड़ा सबसे आगे है जहां बलात्कार की 136 घटनाएं दर्ज की गईं। दूसरे नंबर पर प्रदेश की राजधानी भोपाल है, जहां 129 मामले दर्ज किए गए। सतना भी इस मामले में प्रदेश की राजधानी के बराबर पर खड़ा है। जबकि इंदौर में 97, जबलपुर में 122 और ग्वालियर में 55 बलात्कार के मामले दर्ज किए गए।

प्रदेश में लगभग हर रोज अपहरण की तीन वारदातें हुईं। साल भर में 941 अपहरण की वारदातें हुई है। सबसे अधिक अपहरण 61 प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए हैं जबकि ग्वालियर में 60, इंदौर में 31 और जबलपुर में 39 अपहरण की वारदातें दर्ज की गई हैं।

प्रदेश के गृह मंत्री द्वारा विधानसभा में दी गई जानकारी में बताया गया है कि प्रदेश में हत्या के प्रयास के 2268, डकैती के 147, लूट के 2104, अपहरण के 941 के अलावा प्रदेश में दो लाख से अधिक अन्य मामले विभिन्न थानों में दर्ज किए गए हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X