एमपी: बारूद फैक्‍ट्री में धमाका, 10 मरे

By Staff
Google Oneindia News

Madhya Pradesh map
सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में बारूद फैक्ट्री में हुए जबरदस्त विस्फोट में मरने वालों की संख्या 10 हो गई है। इन सभी के शव मौके से बरामद कर लिए गए हैं। इस हादसे में घायल 50 लोगों का उपचार जारी है।

सिंगरौली के बैढन के करीब स्थित बलियरी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक बारूद फैक्ट्री में रविवार शाम सात बजे हुए विस्फोट में आइडियल एक्सप्लोसिव और राजस्थान एक्सप्लोसिव फैक्ट्री बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सिंगरौली के पुलिस अधीक्षक अनुराग ने सोमवार सुबह बताया कि इस हादसे में मारे गए 10 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 50 घायलों को विभिन्न चिकित्सालयों में उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया है और राहत एवं बचाव कार्य पूरी जारी है। हादसे की वजह का खुलासा नहीं हो पाया है।

धुएं के गुबार से ढक गया इलाका

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक विस्फोट के वक्त विभिन्न फैक्ट्रियों में बडी संख्या में मजदूर काम कर रहे थे। विस्फोट होते ही पूरे औद्योगिक क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और पूरा आसमान धुएं के गुबार से ढक गया। यह विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आधा दर्जन से अधिक फैक्ट्रियां क्षतिग्रस्त हुई और बडी संख्या में मकानों को भी नुकसान पहुंचा।

हादसे के बाद कुछ हिस्से में आग लग गई जिसे बुझाने में काफी वक्त लग गया। पूरी रात राहत एवं बचाव कार्य जारी रहा। अंधेरे ने राहत एवं बचाव कार्य पर असर भी डाला मगर सुबह होते ही मलबा हटाने का काम तेज हो गया। आषंका है कि कुछ लोग मलबे में भी दबे हो सकते हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X