13 रेलगाड़ियों के फेरों में वृद्धि हुई

By Staff
Google Oneindia News

Indian Train
नई दिल्ली। रेल मंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2009-10 का रेल बजट प्रस्तुत करते हुए शुक्रवार को 13 रेलगाड़ियों के फेरों में वृद्धि करने की घोषणा की। इनमें से 9 रेलगाड़ियां ऐसी हैं जो रोजाना चलेंगी।

ममता ने कहा यात्रियों की सुविधा और जरूरतों को देखते हुए 13 रेलगाड़ियों के फेरों में वृद्धि करने का फैसला किया गया है। जिन रेलगाड़ियों के फेरों में वृद्धि कर उन्हें रोजाना कर दिया गया हैं वे निम्नलिखित हैं।

इन ट्रेनों के फेरों में हुई वृद्धि

चेन्नई-मेंगलोर एक्सप्रेस अब प्रतिदिन चलेगी। पहले यह रेलगाड़ी सप्ताह में तीन दिन ही चलती थी। इसी प्रकार सिकन्दराबाद-पटना एक्सप्रेस, सिकन्दराबाद-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस, अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस, अहमदाबाद-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, पुणे-पटना एक्सप्रेस, जोगबनी-दिल्ली एक्सप्रेस, सियालदह-जयपुर एक्सप्रेस और दिल्ली-प्रतापगढ़ पद्मावती एक्सप्रेस के फेरों में वृद्धि कर इन्हें रोजाना कर दिया गया है।

इसके अलावा जिन रेलगाड़ियों के फेरों में वृद्धि की गई है वे इस प्रकार हैं :-नई दिल्ली-गुवाहाटी राजधानी एक्सप्रेस अब पांच की बजाय छह दिन चलेगी। इसी प्रकार नई दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी दो दिनों की जगह चार दिन, निजामुद्दीन-दुर्ग छत्तीसगढ़ संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दो दिनों की जगह तीन दिन और पोरबंदर-हावड़ा एक्सप्रेस दो दिनों की जगह तीन दिन चलेगी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X