रेल बजट : किराए में वृद्धि नहीं, कमजोर वर्गो को रियायतें (लीड-2)

By Staff
Google Oneindia News

उन्होंने कहा कि एक प्रबंधन के अंतर्गत काम करने वाली भारतीय रेल दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल तंत्र है। रेलवे को आर्थिक व्यवहार्यता पर चलने के बजाय सामाजिक प्रतिबद्धता को ध्यान में रखना चाहिए।

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बनर्जी को बधाई देते हुए कहा, "बजट में यात्री सुविधाओं का खासा ध्यान रखा गया है। न तो यात्री किराए में बढ़ोत्तरी हुई है और न ही माल भाड़े में। यात्रियों की सुरक्षा को भी प्राथमिकता दी गई है। इसके लिए वह बधाई की पात्र हैं।"

रेल बजट में ममता बनर्जी ने निजी-सार्वजनिक भागीदारी के आधार पर 50 स्टेशनों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने, एक दर्जन सीधी रेलगाड़ियां चलाने, युवाओं के लिए पूर्णत: वातानुकूलित 'युवा' रेलगाड़ी चलाने व असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को 25 रुपये में मासिक पास देने की घोषणा की है।

इसके अलावा कोलकाता मेट्रो के विस्तार व उसमें छात्रों को किराए में 60 फीसदी की छूट, व्यस्त सीजन में महिलाओं के लिए विशेष रेलगाड़ियां , कोलकाता, चेन्नई और दिल्ली स्टेशनों पर नई रेल सूचना व्यवस्था, 50 मोबाइल रेल टिकट वैन, मध्य और छोटे आकार के 200 स्टेशनों पर एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवाने की घोषणा भी की गई है।

रेल बजट में 140 संवेदनशील स्टेशनों के लिए एकीकृत सुरक्षा योजना, शारीरिक रूप से विकलांग और अल्पसंख्यकों के लिए विशेष भर्ती योजना, सभी लंबी दूरी की रेलगाड़ियों में कम से कम एक डॉक्टर की नियुक्ति, पश्चिम बंगाल में खूबसूरत डिब्बे बनाने के लिए नया कारखाना और स्टेशनों पर 'जनता खाना' उपलब्ध कराने जैसी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई।

बजट में यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए 1102 करोड़ रुपये के आवंटन और बजटीय समर्थन में 50 अरब रुपये की बढ़ोतरी की बात कही गई है वहीं वर्ष 2009-10 के लिए 88.2 करोड़ टन का माल ढुलाई लक्ष्य रखा गया है।

रेलवे के ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के व्यावसायिक इस्तेमाल के लिए सैम पित्रोदा की अध्यक्षा में समिति बनाने और माल ढुलाई टर्मिनलों के लिए निजी संचालन को बढ़ावा देने की बात कही गई है।

कच्चे माल को बर्बाद होने से बचाने के लिए कोल्ड स्टोरेज और ढुलाई की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। पर्यटन और धार्मिक महत्व के 50 स्टेशनों पर एकीकृत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।

राजधानी एक्सप्रेस में लंबी दूरी के यात्रियों के लिए इंफोटेनमेंट सुविधा मिलेगी। अनारक्षित टिकट बिक्री व्यवस्था के लिए पांच हजार से बढ़ाकर आठ हजार टर्मिनल बनाए जाएंगे। यात्री अब पांच हजार डाकघरों से टिकट खरीद सकेंगे। इंटरसिटी यात्रा के लिए वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन की सुविधा। प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को एसएमएस से ताजा स्थिति की जानकारी देने की बात कही गई है। महत्वपूर्ण स्टेशनों पर टिकट बिक्री के लिए 200 स्वचालित वेंडिंग मशीन की सुविधा।

बजट में मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेलवे कूपनों से निजात दिलाई गई। रेल मंत्री ममता बनर्जी ने इसकी जगह फोटो प्रमाण पत्र के साथ क्रेडिट कार्ड जारी करने की घोषणा की है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X