'जैक्सन की मौत को भुनाने में जुटे कई कारोबारी'

By Staff
Google Oneindia News

लास एंजेलिस, 3 जुलाई (आईएएनएस)। पॉप संगीत की दुनिया कभी न भरने वाले शून्य छोड़ गए उसके बेताज बादशाह माइकल जैक्सन के आकस्मिक निधन के बाद ऐसे लोगों की भी कमी नहीं, जो उनकी यादगारों की बिक्री के नाम पर पैसा कमाने में जुटे हैं।

जैक्सन के निधन की खबर फैलने के साथ ही पिछले सप्ताह उनसे जुड़ी यादगारें ऑनलाइन हो गईं। ईबे सूची जिस पर जैक्सन की मौत से पहले उनकी महज 400 वस्तुएं ही थी, उनकी मौत के एक ही दिन बाद ऐसी यादगारों की संख्या बढ़कर 20,000 हो गई। उनकी साईट देखने पर-रेस्ट इन पीस टी-शर्ट से लेकर टोपियों तक, पुराने संगीत कार्यक्रमों से लेकर विशेष तौर पर उनके बारे में छापे गए टाइम मैग्जीन के संस्करण जैसी वस्तुएं देखी जा सकती हैं।

'स्मार्टमनी डॉट कॉम' के अनुसार सचमुच कारोबारी और उपभोक्ता जैक्सन की चीजों से भारी मुनाफा कमा रहे हैं।

इसके मुताबिक लास एंजेलिस में 'क्लेरिटी ऑफ विजन' की सह-स्वामिनी मूरिया वोल्फा और उनकी साझीदारी सिजुन वेस्सन ने जैक्सन की मौत की खबर फैलते ही उनकी तस्वीरों और वाक्यों वाली टी-शर्ट्स तैयार करनी शुरु कर दीं।

रात के आठ बजते-बजते उन्होंने 400 टी-शर्ट तैयार करवा डालीं और साढ़े आठ बजे वे हॉलीवुड बुलेवर्ड पहुंच चुकी थीं। उन्होंने बताया, "हमने वे टीशर्ट 10-10 डॉलर में बेची।"

जूलियन ऑक्शंस ने जैक्सन की हस्ताक्षरित एलबम "गोइंग बैक टू इंडियाना"33,750 डॉलर में बेची।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X