हैदराबाद में एनएसजी केंद्र का उद्घाटन, प्रशिक्षण केंद्र भी खुलेगा (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

उन्होंने कहा, "नवंबर में मुंबई पर आतंकवादी हमले के बाद हमने आतंकवाद से मुकाबले की क्षमता बढ़ाने के लिए एनएसजी के चार नए क्षेत्रीय केंद्रों की स्थापना का वादा किया था।"

हैदराबाद इनमें से तीसरा एनएसजी केंद्र है,जिसका उद्घाटन किया गया है। चेन्नई में एक ऐसे ही एनएसजी केंद्र का उद्घाटन करने के बाद चिदंबरम हैदराबाद पहुंचे थे। उन्होंने मंगलवार को मुंबई में पहले एनएसजी केंद्र का उद्घाटन किया और देर बुधवार उनका कोलकाता में चौथे एनएसजी केंद्र के उद्घाटन का कार्यक्रम है।

हैदराबाद के क्षेत्रीय हब में 241 कमांडो होंगे। मुंबई के नरीमन हाउस में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान का संचालन करने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप सेन इसके प्रमुख होंगे।

चिदंबरम ने सेन को एक स्क्राल प्रदान करके एनएसजी केंद्र का औपचारिक रूप से उद्घाटन किया। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस.राजशेखर रेड्डी ने एनएसजी का ध्वज फहराया। इस मौके पर एनएसजी महानिदेशक एन.पी.एस.अलघ और राज्य की गृह मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

उद्घाटन समारोह पुराने हवाई अड्डे पर संपन्न हुआ जबकि एनएसजी केंद्र का निर्माण तिरुमुलगेरी में 23 एकड़ के क्षेत्र में 37 करोड़ रुपये की लागत से होगा।

चिदंबरम ने कहा कि हैदराबाद में जल्द ही एनएसजी के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र का भी निर्माण किया जाएगा। गुड़गांव के मानेसर स्थित एनएसजी मुख्यालय के बाहर यह पहला प्रशिक्षण केंद्र होगा।

उन्होंने कहा कि इस केंद्र के निर्माण पर भारी रकम खर्च होगी और इसमें 5,150 जवानों को कमांडो प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। इसके लिए भूमि की पहचान की जा चुकी है और मुख्यमंत्री ने भूमि के हस्तांतरण के शीघ्र आदेश का आश्वासन दिया है।

एक प्रश्न के उत्तर में चिदंबरम ने कहा कि नक्सल विरोधी अभियानों में एनएसजी को शामिल नहीं किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेड्डी ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए राज्य में आक्टोपस नामक पुलिस बल तैयार किया गया है जो एनएसजी के नक्शेकदम पर काम करेगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X