बैंक मैनेजर को थप्पड़ मारने वाले सांसद का माफी मांगने से इंकार

By Staff
Google Oneindia News

नागरकुरनूल लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद जगन्नाथम ने पिछले छह महीनों के दौरान अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति से संबंधित लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत कथित रूप से ऋण न जारी करने के लिए आंध्रप्रदेश ग्रामीण विकास बैंक (एपीजीवीबी) के प्रबंधक रवींद्र रेड्डी को थप्पड़ मारा था। यह घटना महबूबनगर जिले के उप्पुननतला में सोमवार को घटी थी।

टीवी फुटेज से पता चलता है कि सांसद ने मैनेजर को एक से अधिक थप्पड़ मारे थे। लेकिन सांसद का कहना है कि जब बैंक मैनेजर ने उनसे फोन पर ठीक से बात नहीं की तो उन्हें ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने पुलिस को बताया कि बैंक मैनेजर शराब के नशे में था और उसने एक दलित सांसद के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी।

जगन्नाथम ने माफी मांगने से इंकार करते हुए कहा, "बैंक मैनेजर बुरी तरह शराब के नशे में था। उसने मुझसे कहा कि वह उसके खिलाफ जो भी करना चाहे कर सकता हैं। उसे किसी सांसद के प्रोटोकाल तक के बारे में पता नहीं है।"

जगन्नाथम घटना पर अपनी सफाई देने के लिए शाम को मुख्यमंत्री से मिलने वाले हैं। कांग्रेस पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व भी जगन्नाथम से स्पष्टीकरण चाहता है।

बैंक मैनेजर की ओर से की गई शिकायत पर पुलिस ने सांसद के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 353, 323 और 504 के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने सांसद के दो समर्थकों की शिकायत पर बैंक मैनेजर के खिलाफ भी अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति प्रताड़ना निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया है।

पुलिस महानिदेशक एस.एस.पी.यादव ने कहा है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X