नक्सलियों पर अंतरिक्ष से होगी निगरानी

By Staff
Google Oneindia News

Naxalites
नई दिल्ली। झारखंड और छत्तीसगढ़ में नक्सली समस्या से निबटने के लिए अब दोनों राज्यों के घने जंगलों और पहाड़ी इलाकों में स्थित नक्सलियों के गुप्त ठिकानों पर अत्याधुनिक तकनीक के जरिये अंतरिक्ष से नजर रखने की योजना बनाई है।

सीआरपीएफ ने जंगलों और पहाड़ों के सूक्ष्म उपग्रह चित्रण और वीडियो मैपिंग कराने के लिए इसरो और राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) से संपर्क किया है। जानकारी के अनुसार, झारखंड सहित छत्तीसगढ़ में जंगलों और पहाड़ों की हवाई वीडियोग्राफ़ी शुट भी हो चुकी है।

इसके अलावा ग्लोबल इन्फ़ॉरमेशन सिस्टम या सैटेलाइट मैपिंग से नक्सलियों के खिलाफ़ चलाये जानेवाले विशेष अभियानों को सटीक तौर पर अंजाम देने में मदद मिलेगी।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीने के दौरान इन राज्यों में नक्सली वारदातें तेजी से बढ़ी हैं। घने जंगल और पहाड़ों के कारण पुलिस नक्सलियों पर सिकंजा कसने में नाकामयाब होती है। आमतौर पर घने जंगलों में पैदल चलनेवाले सुरक्षा बलों का रास्ता रोकने के लिए नक्सली बादी सुरंग विस्फ़ोट कर देते हैं। अब डिजिटल मैपिंग के जरिये उस इलाके के चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा सकेगी।

साथ ही हमले के दौरान नक्सलियों के इधर -उधर भागने पर भी नजर रखा जायेगा और कारगर तरीके से हमला किया जा सकेगा। इससे सुरक्षा बलों को काफ़ी फ़ायदा होगा।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X