सोनिया गांधी ने देश के प्रथम समुद्री पुल का उद्घाटन किया (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

ब्रांद्रा-वरली सी लिंक (बीडब्ल्यूएसएल) के नाम से प्रचारित 5.6 किलोमीटर लंबे इस समुद्री पुल के निर्माण पर 1634 करोड़ रुपये की लागत आई है। प्रशासन को अनुमान है कि इस पुल से प्रतिदिन 150,000 वाहन गुजरेंगे। इस पुल से गुजरने के लिए, वाहनों के आकार के अनुसार 50 से 100 रुपये तक पथ कर देना होगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने पुल का नाम राजीव गांधी के नाम पर रखने की घोषणा की है।

मुंबई-पुणे राज मार्ग के बाद यह महाराष्ट्र राज्य सड़क विकास निगम (एमएसआरडीसी) की अति महत्वाकांक्षी परियोजना है। इस पुल के जरिए बांद्रा से वरली तक की दूरी 60 मिनट के बदले छह मिनट में तय की जा सकेगी।

इस पुल को बुधवार से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। प्रथम तीन दिनों तक पुल पर पथ कर नहीं वसूला जाएगा।

पुल के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण, उप मुख्यमंत्री छगन भुजबल, केंद्रीय ऊर्जा मंत्री सुशील कुमार शिंदे और भारी उद्योग मंत्री विलासराव देशमुख प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

इस आलीशान पुल को लेकर फिल्मी सितारों, कॉरपोरेट हस्तियों और औसत दर्जे के नागरिकों में भारी उत्साह है।

अपने जमाने की प्रख्यात अभिनेत्री और नृत्यांगना हेलन ने आईएएनएस से कहा, "पिछली रात मैं इस पुल पर किए गए लेजर शो और आतिशबाजी को देखने के लिए अपनी आठ मंजिली इमारत की ऊपरी छत पर खासतौर से गई थी।"

हेलन के पति और चर्चित फिल्म लेखक सलीम खान ने कहा, "मैंने इस बारे में काफी कुछ पढ़ा है कि यह मुंबई की यातायात समस्या को सुलझा देगा। मैं उस पुल से जल्द गुजरने की योजना बना रहा हूं।"

वास्तव में शाहरुख खान, रेखा, सुभाष घई, फरहान अख्तर, ए.कृष्णमूर्ति जैसे कई सारे फिल्मी सितारे बांद्रा-वरली सी लिंक के किनारे ही रहते हैं। ज्यादातर अपनी बालकनी या अपनी छत से इस आकर्षक पुल का नजारा सहज रूप में देख सकते हैं।

जुहू इलाके में रहने वाले व्यापारी प्रताप एस.बोहरा कहते हैं कि यातायात की समस्या के कारण वह नरीमन पॉइंट स्थित अपने कार्यालय से लंबे समय से कट गए थे।

बोहरा ने कहा, "मैं सी लिंक के बारे में लगातार सुन रहा था। अब वह तैयार है और मैं भी अपने कार्यालय में अपनी उपस्थिति को लेकर अब गंभीरता से विचार कर रहा हूं। हमें उम्मीद है कि वरली से नरीमन पॉइंट का दूसरा चरण भी जल्द पूरा हो जाएगा।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X