हड्डियों का ढांचा भर रह गए थे जैक्सन : रिपोर्ट

Google Oneindia News

लास एंजेलिस, 29 जून (आईएएनएस)। पॉप संगीत के बेताज बादशाह माइकल जैक्सन मौत से पहले सिर्फ हड्डियों का ढांचा भर ही रह गए थे और बहुत कम खा-पी रहे थे। उनके पेट में महज गोलियां ही थीं। उनके बाल झड़ चुके थे, शरीर पर चोट के निशान और सूइयों के घाव थे और कई पसलियां भी टूटी हुई थीं।

जैक्सन की मौत के समय की उनकी हालत का यह खौफनाक मंजर उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट उजागर हुआ है। बरसों से रोजाना दिन में तीन बार दर्दनाशक इंजेक्शन लेने की वजह से उनके कूल्हे, जांघें और कंधे सूइयों से बिंध गए थे। कम से कम 13 कॉस्मैटिक ऑपरेशनों के निशान भी उनके शरीर पर थे। वेबसाइट द सन डॉट को डॉट यूके के अनुसार पिछले हफ्ते हुई उनकी मौत के कारणों की जांच में जुटे विशेषज्ञों को उनकी बिगड़ती शारीरिक हालत के यह संकेत मिले।

जांच से पता चला है कि पांच फुट 10 इंच लंबे जैक्सन बेहद कमजोर हो गए थे। समझा जाता है कि जैक्सन दिन में सिर्फ एक बार और वह भी बहुत ही कम मात्रा में भोजन ले पा रहे थे। शव परीक्षण करने वाले चिकित्सकों को उनके पेट से सिर्फ अधघुली गोलियां मिलीं जिन्हें उन्होंने दर्दनाशक इंजेक्शन लेने से पहले खाया था। नूमने जांच के लिए भेद दिए गए हैं।

विशेषज्ञों के मुताबिक निधन के समय उनके करीब-करीब सभी बाल झड़ चुके थे। उनके बाएं कान के ऊपर की चमड़ी के जले के निशान वाले हिस्से में बाल बिल्कुल नहीं थे।

दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी छाती पर बार-बार प्रहार करने की वजह से उनकी कई पसलियां टूट चुकी थीं। उनकी छाती पर इंजेक्शन दिए जाने के चार निशान थे।

पोस्टमार्टम के दौरान जैक्सन के घुटनों पर दोनों पैर के अगले हिस्से पर चोट के निशान मिले हैं और उनकी पीछ पर कटने का निशान है जो संभवत: हाल ही गिरने से लगा होगा। उनके चेहरे पर प्लास्टिक सर्जरी के बहुत से निशान थे।

पॉप गायक के एक करीबी सहयोगी ने बताया कि जांच जैक्सन के निजी चिकित्सक कोनार्ड मरे के गिर्द घूम रही है। उन्होंने कहा कि जब जैक्सन की भयावह स्थिति का पता चलेगा तो उनके परिजन और प्रशंसक दहल जाएंगे।

जैक्सन के परिवार के अनुरोध पर शनिवार को किसी गुप्त स्थान पर उनका दूसरा पोस्टमार्टम कराया गया। सूत्रों के अनुसार उनका परिवार मर्रे के खिलाफ लाखों डॉलर के मुकदमे की तैयारी कर रहा है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X