ओबामा की नई नीति पर भारत का जवाब

Google Oneindia News

Anand Sharma
बेंगलुरू। अमेरिका के राष्‍ट्रपति बराक ओबामा की 'से नो टू बेंगलुरू' की संरक्षणवदी नीतियों पर भारत के वाणिज्य और उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने करारा जवाब देते हुए कहा है कि भारत ने आउटसोर्सिंग के माध्‍यम से अमेरिका के लिए और अधिक नौकरियों का सृजन किया है। उन्‍होंने कहा कि अमेरिका या किसी भी विकसित देश की संरक्षणवादी नीति वैश्विक वित्तीय संकट की पृष्ठभूमि के खिलाफ है।

शर्मा देश के पहले केंद्रीय मंत्री हैं, जिन्‍होंने लोकसभा चुनाव के बाद किसी मुद्दे पर सीधे ओबामा प्रशासन से कोई बात कही है। उन्होंने कहा, "आउटसोर्सिंग अमेरिका में ही अधिक रोजगार सृजित किया है। अमेरिका में अमेरिकी प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की तुलना में भारतीय विदेशी प्रत्यक्ष निवेश ज्‍यादा है।"

अमेरिका में भारतीयों का निवेश ज्‍यादा

शर्मा ने कहा, "अमेरिका में भारतीय और अधिक निवेश कर रहे हैं। यदि आप विश्व भर में देखें तो पिछले एक दशक में अधिग्रहण और विलय के कार्यों में भारत नेतृत्व कर रहा है। अगर हमने 24,000-30,000 एचआईबी वीजा लिये हैं, तो हमने भारी संख्‍या में रोजगार भी सृजित किया है।"

वॉशिंगटन में अमेरिका-भारत व्‍यापार परिषद की 34 वीं वर्षगांठ के अवसर पर शमा यूएस की सचिव हिलेरी क्लिंटन, वाणिज्य सचिव गैरी लोके और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि रॉन किरिक से मिले।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X