क्रिकेट टीम की तरह ही सफल होगी पाकिस्तानी सेना : गिलानी (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

गिलानी ने गुरुवार को पाकिस्तानी संसद के निचले सदन नेशनल एसेंबली में कहा, "जिस तरह क्रिकेटरों ने ट्वेंटी-20 विश्व कप जीतकर हमारा नाम रोशन किया है, ठीक उसी तरह हमारी सेना स्वात तथा मलकंद में जारी तालिबान विरोधी अभियान में सफल होकर लौटेगी।"

गिलानी ने इस बात पर अफसोस जाहिर किया कि पाकिस्तानी की जनता ने स्वदेश लौटने पर अपने खिलाड़ियों का वैसा स्वागत नहीं किया, जिसके वे हकदार थे।

बकौल गिलानी, "मुझे इस बात का अफसोस है कि एक राष्ट्र के रूप में पाकिस्तान ने अपने खिलाड़ियों का जायज तौर पर स्वागत नहीं किया लेकिन आज मैं 16 करोड़ लोगों के प्रतिनिधियों के माध्यम से अपनी क्रिकेट टीम के सदस्यों का शानदार स्वागत करता हूं। यह काफी हद तक पूरे राष्ट्र की ओर से खिलाड़ियों का स्वागत करने जैसा ही है।"

इससे पहले, बुधवार को अपने आवास पर खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित भोज में गिलानी ने पाकिस्तानी टीम को एक करोड़ रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की। इस दौरान गिलानी ने सभी खिलाड़ियों की जमकर सराहना की। गिलानी के मुताबिक क्रिकेट टीम ने खिताब जीतकर संकटग्रस्त पाकिस्तानी जनता को बेपनाह खुशी दी है।

गिलानी ने कहा, "हमें पाकिस्तानी होने का गर्व है। हमारी टीम ने संकट के समय में पाकिस्तान की अवाम को असीम खुशी दी है। मैं उनके इस जज्बे को सलाम करता हूं। यह टीम की एकता और शानदार खेल के कारण ही संभव हो सका है।"

पाकिस्तान में बढ़ रही आतंकी घटनाओं के बारे में पूछे जाने पर गिलानी ने कहा कि पाकिस्तान से बहुत जल्द आतंकवाद का निशान मिटा दिया जाएगा। वह बोले, "इंशाल्लाह, हम बहुत जल्द इस देश से आतंकवाद का खात्मा कर देंगे। पाकिस्तान एक बार फिर मजबूत और समृद्ध देश के रूप में उभरेगा।"

उधर, पाकिस्तानी सेना ने तालिबान विरोधी अपने अभियान के 60वें दिन उत्तर पश्चिम सीमा प्रांत के स्वात, बुनेर और निचले डार जिलों में कार्रवाई जारी रखी है। सेना का कहना है कि अब तक कुल 1599 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा जा चुका है।

सेना बड़ी तत्परता से तालिबान कमांडर बैतुल्लाह महसूद की तलाश कर रही है। सेना के इस अभियान के कारण अब तक लगभग 38 लाख लोग विस्थापित हुए हैं। पाकिस्तान ने इन लोगों के रहने और खाने की व्यवस्था के लिए विश्व समुदाय से मदद की गुहार लगाई है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X