विशेष राज्य का दर्जा दिलाने सड़क पर उतरें नीतीश : लालू (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

पटना में आयोजित राजद के कार्यकर्ता सम्मेलन में लालू प्रसाद ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा केवल बोलने से नहीं मिल जाएगा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार इसके लिए सड़क पर उतरें। उनके इस संघर्ष में लालू प्रसाद भी उनके साथ होगा।

उन्होंने नीतीश कुमार पर जनता को छलने का आरोप लगाते हुए कहा कि धन्यवाद और विकास यात्रा के नाम पर वे सरकारी हेलीकॉप्टर का दुरुपयोग कर रहे हैं, जबकि वास्तव में वे चुनाव की तैयारी में लगे हुए हैं।

लालू ने बिहार में गिरती कानून व्यवस्था पर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि नीतीश के 'सुशासन' में प्रत्येक दिन कहीं न कहीं खासकर राजधानी में संगीन अपराध हो रहे हैं। उन्होंने घोषणा की कि इस महीने की 23 तारीख को गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ पटना में राजद धरना देगी।

पूर्व रेल मंत्री ने राजद छोड़कर जाने वाले लोगों से कहा कि किसी के पार्टी को छोड़कर जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से जागने की अपील करते हुए कहा कि अब सोने का समय नहीं है एकबार फिर एकजुट होकर अन्य दलों को दिखाने का समय आ गया है।

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद राजद का पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास के प्रांगण में एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आज आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय, जिला तथा पंचायत स्तर के लगभग सभी नेताओं ने शिरकत किया।

इस सम्मेलन में हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में लोकसभा चुनाव में मिली हार की समीक्षा की गई तथा अगामी विधान सभा चुनाव के लिए रणनीति पर विचार किया गया। राजद के लिए काफी महत्वपूर्ण समझे जाने वाले इस सम्मेलन में आए लोगों के लिए एक भोज का भी आयोजन किया गया।

पटना के 10 सर्कुलर रोड में आयोजित इस सम्मेलन तथा भोज के इंतजामों की निगरानी खुद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने किया।

उल्लेखनीय है कि बिहार में सत्ता से जाने के बाद यह पहला मौका है जब लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ताओं के रात में ठहरने के लिए राजद के सभी विधायकों और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आवास पर टेंट और शामियाना लगाकर इंतजाम किए गए हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X