जयपुर में जेबरा क्रोसिंग पर लगेंगी विशेष लाइटें

By Staff
Google Oneindia News

जयपुर, 13 जून (आईएएनएस)। जयपुर विकास प्राधिकरण ने जेबरा क्रोसिंग पर पैदल चलने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष जेबरा क्रोसिंग लाइटें लगवाने का फैसला किया है। नमूने के तौर पर फिलहाल यह लाइटें रामबाग चौराहे पर लगवाई गई हैं।

यह जेबरा लाइट क्रोसिंग पर होरिजोन्टल एवं वरटीकल इल्यूमिनिकेशन बढ़ाती है। आमतौर पर रोड पर 30-35 लक्स रोशनी रहती है। इस लाइट के लगाने से क्रोसिंग पर 100 से 150 लक्स की रोशनी रहेगी जिससे रात को दुर्घटना होने की संभावना कम होगी।

इस जेबरा क्रोसिंग लाइट के लगने से पैदल चलने वालों की दृश्यता बढ़ जायेगी। इसके साथ ही इन लाइटों से वाहन चालकों की आंखों में चकाचौंध भी नहीं आएगी। इस लाइट से पदयात्रियों के जेबरा क्रोसिंग पर चलते समय दूर से ही वाहन चालकों को पदयात्री एवं जेबरा क्रोसिंग दिख जाती है जिसको देख कर वाहन चालक अपने वाहन की गति कम कर सकेगा। जिससे दुर्घटना की सम्भावनाएं कम होंगी।

इन जेबरा क्रासिंग लाइटों में विशेष प्रकार के पीले एवं काले रंग के पोल काम में लिए जाएंगे जो दूर से ही वाहन चालक को नजर आएंगे। यह प्रणाली विदेशी तकनीक पर आधारित है तथा इंग्लैंड एवं बेल्जियम इत्यादि देशों में बहुत प्रचलित है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X