अहमदीनेजाद ईरान के नए राष्ट्रपति निर्वाचित (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

मुसावी के समर्थकों की पुलिस और अहमदीनेजाद के समर्थकों से भिड़ंत की भी खबरें हैं। दूसरी ओर इजरायल ने अहमदीनेजाद की दोबारा जीत को दुनिया के लिए खतरा बताया है।

गृह मंत्री सादिक महसूल ने घोषणा की कि अहमदीनेजाद को शुक्रवार को पड़े कुल मतों में से 2.45 करोड़ यानी 62 प्रतिशत वोट मिला है। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री मुसावी को 1.32 करोड़ यानी 33.7 प्रतिशत मत हासिल हुए हैं।

प्रेस टीवी ने महसूल के हवाले से कहा है कि राष्ट्रपति पद पाने की होड़ में शामिल दो अन्य नेताओं पूर्व ईरानियन रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर(आईआरजीसी) के कमांडर मोहसिन रेजाई और दो बार संसद के अध्यक्ष रह चुके मेहदी करूबी को क्रमश: 1.66 प्रतिशत और 0.83 प्रतिशत मत ही मिल सके हैं।

मुख्य प्रतिद्वंद्वी पूर्व प्रधानमंत्री मीर हुसैन मुसावी ने चुनाव में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने पूरी चुनाव प्रक्रिया को अपने तरीके से अंजाम तक पहुंचाया है। उन्होंने अपने समर्थकों से परिणाम को खारिज कर देने का आह्वान किया है।

मुसावी ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक बयान में कहा है, "ईरान के लोग अच्छी तरह जानते हैं कि उन्होंने किसे वोट दिया है। वे सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित चुनाव परिणाम को स्वीकार नहीं करेंगे। वे उस व्यक्ति का अनुसरण भी नहीं करेंगे जो छल-कपट के जरिए सत्ता में आया है।"

इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खमेनी ने चुनाव परिणाम पर अपनी मुहर लगा दी है। उन्होंने अभूतपूर्ण मतदान पर प्रसन्नता जाहिर की है और अहमदीनेजाद को जीत की बधाई दी है। उन्होंने अहमदीनेजाद को सभी ईरानियों का राष्ट्रपति घोषित किया है।

खमेनी ने सरकारी टेलीविजन पर अपने संदेश में कहा, "निर्वाचित राष्ट्रपति सभी ईरानियों के राष्ट्रपति हैं। लिहाजा उनके विरोधियों को भी अब उनका समर्थन करना चाहिए और उनके काम में उनकी मदद करनी चाहिए।"

दूसरी ओर चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के तत्काल बाद मुसावी और अहमदीनेजाद के समर्थक आपस में भिड़ गए। परिणामस्वरूप पुलिस को सार्वजनिक भीड़ पर प्रतिबंध लगाना पड़ा।

सूचना के मुताबिक मुसावी के लगभग 2,000 समर्थक चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए तेहरान के वनाक चौराहे पर धरने पर बैठ गए और अहमदीनेजाद के खिलाफ नारे लगाने लगे।

गृह मंत्री महसूल ने हालांकि चुनाव में धांधली के आरोप को खारिज किया है। लेकिन उन्होंने कहा है कि उनका मंत्रालय इस तरह की कोई भी कानूनी शिकायत स्वीकार करेगी और उसके अनुसार उसका जवाब देगी।

इसके पहले अहमदीनेजाद के प्रचार प्रबंधक मुजतबा समारा हाशमी ने भी मुसावी की शिकायतों को खारिज कर दिया था।

दूसरी ओर इजरायल के उपप्रधानमंत्री शिलवट शैलोम ने अहमदीनेजाद की दोबारा जीत को दुनिया के लिए खतरा बताया है।

समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक शैलोम ने इजरायली रेडियो को बताया, "अमेरिका और मुक्त दुनिया को तेहरान की परमाणु आकांक्षाओं से संबंधित नीति का हर हाल में पुनर्मूल्यांकन करना चाहिए।"

शैलोम ने कहा, "अहमदीनेजाद की जीत उन लोगों के गाल पर तमाचा है जो अब तक यह सोचते रहे हैं कि ईरान मुक्त दुनिया के साथ खुल कर बातचीत करेगा।"

शैलोम ने कहा कि ईरान के चुनाव से दुनिया को एक स्पष्ट संदेश मिलता है कि उसकी वर्तमान नीति को व्यापक समर्थन प्राप्त है और उसमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं होने वाला है।

विदेश उप मंत्री डैनी एयालोन ने कहा कि अहमदीनेजाद की दोबारा जीत ईरान द्वारा पैदा किए गए खतरे की गंभीरता को प्रदर्शित करता है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X