करुणानिधि ने छोटे बेटे स्टालिन को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री बनाया

By Staff
Google Oneindia News

करूणानिधि का स्वास्थ्य पिछले कुछ समय से अच्छा नहीं है। लंबे समय से अनुमान लगाया जा रहा था कि स्टालिन को ही उनका उत्तराधिकारी नियुक्त किया जाएगा लेकिन इतनी जल्दी में यह सबकुछ हो जाएगा, इसका किसी को अनुमान नहीं था।

तमिलनाडु के इतिहास में यह पहला मौका है जब किसी को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है। राज्यपाल सुरजीत सिंह बरनाला ने एक बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री की सलाह पर स्टालिन को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।

इस घोषणा के साथ ही द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) कार्यकर्ता का हुजूम स्टालिन के निवास पर जुट गया। कार्यकर्ताओं ने जमकर पटाखे छोड़े और जश्न मनाया।

डीएमके के वरिष्ठ नेता अर्कोट एन. वीरास्वामी ने आईएएनएस से कहा, "इस घोषणा से मैं बहुत खुश हूं। यह स्टालिन की कड़ी मेहनत का ही नतीजा था कि हमने हाल ही में लोकसभा चुनाव में शानदार सफलता हासिल की। इस पद के लिए वह सबसे उपयुक्त हैं।"

केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी व दूरसंचार मंत्री ए. राजा ने कहा, "इससे पार्टी के युवाओं में नए जोश का संचार होगा। नए लोग पार्टी से जुड़ेंगे। उनके प्रभावी चुनाव अभियान के चलते ही लोकसभा चुनाव में पार्टी को इतनी शानदार सफलता मिली।"

स्टालिन राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री भी हैं। उनको उपमुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने की घोषणा करुणानिधि के बड़े पुत्र एम.के.अझागिरी के केंद्र में मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने के एक दिन बाद की गई।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X