मनमोहन मंत्रिपरिषद में 14 कैबिनेट सहित 59 मंत्री शपथ लेंगे (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

प्रधानमंत्री सहित 19 सदस्यों ने गत 23 मई को कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी। गुरुवार को 14 और कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे। इसके अलावा 45 राज्यमंत्री भी शपथ लेंगे जिनमें सात को स्वतंत्र प्रभार दिया जाएगा।

कैबिनेट मंत्रियों के रूप में तीन पूर्व मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण करेंगे। इनमें हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख और जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला के नाम शामिल हैं।

इसके अलावा द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के दयानिधि मारन, एम. के. अझागिरी और ए. राजा, कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, कुमारी शैलजा, सुबोध कांत सहाय, एम. एस. गिल, जी. के. वासन, पवन कुमार बंसल, मुकुल वासनिक और कांतिलाल भूरिया भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रफुल्ल पटेल, कांग्रेस के पृथ्वीराज चव्हाण, श्रीप्रकाश जायसवाल, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, कृष्णा तीरथ और दिनशॉ पटेल शपथ लेंगे।

राज्यमंत्री के रूप में ई. अहमद, वी. नारायणसामी, श्रीकांत जेना, एम. रामचंद्रन, डी. पुरंदेश्वरी, पानाबाका लक्ष्मी, अजय माकन, के. एच. मुनियप्पा, नमो नारायण मीणा, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, ए. साई प्रताप, गुरुदास कामत, एम. एम. पल्लमराजू, महादेव खंडेला, हरीश रावत, के. वी. थामस, सौगात राय, दिनेश त्रिवेदी, शिशिर अधिकारी, सुल्तान अहमद, मुकुल राय, मोहन जटुआ, एस. एस. पलाणिमनिकम, डी. नेपोलियन, एस. जगतरक्षकन, एस. गांधी सेलवन, प्रणीत कौर, सचिन पायलट, शशि थरूर, भरतसिंह सोलंकी, तुषारभाई चौधरी, अरूण यादव, प्रतीक प्रकाशबापू पाटिल, आर. पी. एन. सिंह, विंसेंट पाल, प्रदीप जैन और अगाथा संगमा।

इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों के नामों की सूची को अंतिम रूप देने के लिए आज विचार-विमर्श भी किया।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X