सिख धर्मगुरु की मौत, पंजाब में उबाल

By Staff
Google Oneindia News

Bus set ablazed
जालंधर/विएना। विएना के एक गुरुद्वारे में एक गुरुद्वारे में रविवार को गोलीबारी हुई, जिसमें धर्मगुरु संत रामानंद की मौत हो गई। धर्मगुरु की मौत से जलंधर की जनता में उबाल आ गया है। रविवार देर शाम सिखों ने यहां जमकर प्रदर्शन व तोड़फोड़ की, जिसे देखते हुए शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सोमवार सुबह तक स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि सेना को बुलाना पड़ा।

यह घटना विएना के एक गुरुद्वारे में शुरू हुई जब रविवार को डेरा सचखंड बल्लां के प्रमुख निरंजन दास और उनके समर्थकों पर सिख युवकों ने हमला कर दिया। सत्संग के दौरान हुए इस हमले में एक हमलावर समेत 30 लोग घायल हो गए। नौ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमले में धर्मगुरू संत रामानंद की मौत हो गई। पुलिस ने पांच संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया है।

जगह-जगह जाम प्रदर्शन, तोड़फोड़

ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना में हुई घटना की खबर आते ही पंजाब के जलंधर, होशियारपुर, पटियाला, भटिंडा, लुधियाना और फगवाड़ा के सिखों में उबाल आ गया। देखते ही देखते लोग सड़कों पर उतर आए। नाराज लोगों ने जगह-जगह सड़कों को जाम कर दिया। कुछ जगहों पर ट्रेनों को भी निशाना बनाया गया। आगजनी, पत्थरबाजी और हंगामे की वजह से पूरे राज्य में पुलिस-प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है।

रात को लोगों ने जालंधर के पृथ्वी प्लैनेट पर हमला कर दिया। इस हमले के दौरान करीब 200 लोग अंदर फंस गए। इस दौरान बाहर हंगामा करने वालों ने 20 लग्जरी कारों को भी फूंक दिया। तनाव को देखते हुए जालंधर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। साथ ही जिला प्रशासन ने सेना बुलाई है।

बादल सरकार ने विएना की घटना की कड़ी निंदा की है। पंजाब के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये घटना इंसानियत के खिलाफ है। उन्‍होंने विदेश मंत्रालय से अपील की है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाएं। हालांकि उन्‍होंने पंजाब की जनता से संयम बरतने और शांति बनाये रखने की अपील की है।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X