कांग्रेस से खफा हुई डीएमके, एनसी

By Staff
Google Oneindia News

Karunanidhi
नई दिल्ली। कांग्रेस के साथ मंत्री पदों के बंटवारे की बातचीत विफल होने के साथ साथ जम्‍मू-कश्‍मीर की नेशनल कॉन्‍फ्रेंस और तमिलनाडु की डीएमके के नेता खासे निराश हुए हैं। यही कारण है कि एनसी के फारुख अब्‍दुल्‍ला और डीएमके के एम करुणानिधि शुक्रवार शाम होने वाले शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे। हालांकि दोनों ने कांग्रेस को बाहर से समर्थन देने की बात कही है।

बाहर से समर्थन देंगे करुणानिधि

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. करुणानिधि शुक्रवार को केंद्र की नई सरकार को बाहर से समर्थन देने की बात कहकर चेन्नई रवाना हो गए। शुक्रवार शाम को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में करुणानिधि शामिल नहीं होंगे। करुणानिधि ने चेन्नई रवाना होने से पहले दिल्ली हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत में कहा, "हम केंद्र सरकार को बाहर से समर्थन देंगे क्योंकि कांग्रेस द्वारा सुझाए गए फार्मूले पर पार्टी की कार्यकारी परिषद की बैठक में चर्चा होनी चाहिए।"

डीएमके की कार्यकारी परिषद की बैठक शुक्रवार को ही चेन्नई में निर्धारित है। उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस इस गतिरोध को दूर करने के लिए किसी वरिष्ठ नेता को चेन्नई भेज सकती है। डीएमके के वरिष्ठ नेता टी.आर.बालू ने कहा कि कांग्रेस उनकी पार्टी की मित्र बनी रहेगी। बालू ने कहा, "कांग्रेस हमारी मित्र है और डीएमके के सांसद शुक्रवार शाम मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार के शपथग्रहण समारोह में शामिल होंगे।"

दक्षिण अफ्रीका जा रहे फारुख अब्‍दुल्‍ला

उधर एनसी के नेता फारुख अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि उन्‍हें अफसोस है कि मंत्रिमंडल के बंटवारे के लिए हुई बैठक में कांग्रेस ने उन्‍हें आमंत्रित नहीं किया। हालांकि शपथ ग्रहण में वो इसलिए शामिल नहीं हो पाएंगे, क्‍योंकि शुक्रवार को वो आईपीएल मैच देखने दक्षिण अफ्रीका जा रहे हैं।

उधर फारुख के बेटे व जम्‍मू-कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला ने कहा कि वो कांग्रेस से खफा नहीं हैं, लेकिन कांग्रेस की यह नैतिक जिम्‍मेदारी बनती थी कि वो फारुख अब्‍दुल्‍ला को मीटिंग के लिए आमंत्रित करते।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X