स्वात घाटी में कम से कम नुकसान पर विशेष ध्यान : सेना प्रमुख (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

संसद के संयुक्त सत्र को उन्होंने आश्वस्त किया कि स्वात में सेना के अभियान में क्षति कम से कम हो इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कयानी ने सेना के अभियान का जायजा लेने के लिए गुरुवार को स्वात घाटी का दौरा किया था।

एक अलग बयान में सेना ने कहा कि उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत के स्वात जिले में सेना ने 55 तालिबानी आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान तीन सैनिकों की मौत हो गई।

सेना ने कहा, "पिछले 24 घंटों के दौरान स्वात के विभिन्न क्षेत्रों में 55 आतंकवादी मारे गए। इस दौरान तीन सुरक्षा बलों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए।"

सेना ने कहा कि उसने अपने अभियान में प्रमुख आतंकवादी कमांडर दावा नूर को ढेर कर दिया। नूर ने एफएम रेडियो और अपनी जीप पर लगे लाउडस्पीकर के जरिये सेना के खिलाफ भाषण देकर लोगों को उसकाया था।

सेना ने आम लोगों से अपील की है कि वह आतंकवादियों की पहचान में मदद करें। शुक्रवार को मलकंद में कुछ देर के लिए कर्फ्यू हटाए जाने पर हजारों लोग वहां से पलायन कर गए।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा है कि देश के अशांत उत्तर पश्चिम इलाके में तालिबानी आतंकियों के खिलाफ जारी सैन्य अभियान के लिए कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। जबकि गृह राज्यमंत्री का कहना है कि सैन्य अभियान एक महीने के भीतर समाप्त हो जाएगा।

रक्षा मंत्री अहमद मुख्तार ने समाचार एजेंसी एपीपी से कहा है, "सेना धीरे-धीरे इलाके को साफ कर रही है और इस बारे में कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की जा सकती।"

मुख्तार के अनुसार स्वात और उत्तर पश्चिम सीमांत प्रांत (एनडब्ल्यूएफपी) के अन्य दो जिलों में कार्रवाई की रणनीति का निर्धारण सेना के ऊपर निर्भर है।

दूसरी ओर यहां संवाददताओं के साथ बातचीत में गृह राज्यमंत्री तसनीम अहमद कुरैशी ने कहा है कि सैन्य अभियान एक महीने के भीतर सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा। लेकिन इस बारे में उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

ज्ञात हो कि एनडब्ल्यूएफपी सरकार के साथ किए एक शांति समझौते का तालिबान आतंकियों द्वारा उल्लंघन किए जाने के बाद पाकिस्तानी सेना ने 26 अप्रैल को उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी थी।

उधर स्वात घाटी से शुक्रवार को और ज्यादा लोगों ने पलायन किया।

समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी ने बताया कि दो मई से अब तक 834,000 लोग शरणार्थी के रूप में पंजीकरण करवा चुके हैं। पिछले साल हिंसा की वजह से भी 555,000 लोगों ने स्वात से पलायन किया था।

सभी विस्थापितों ने अपना पंजीकरण नहीं कराया है और पश्चिमोत्तर सीमांत प्रांत के एक मंत्री के मुताबिक स्वात में नए विस्थापितों की संख्या15 लाख है और करीब 10 लाख लोग अभी तक अपने घरों में ही हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने विस्थापितों का दिलो दिमाग जीतने का आान किया है। उनका कहना है, "यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण होगा अगर हम सैन्य जीत दर्ज करते हैं और सार्वजनिक तौर पर हार जाते हैं।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X