उत्तर प्रदेश में खोई जमीन पाती दिख रही है कांग्रेस

By Staff
Google Oneindia News

शनिवार को घोषित नतीजों में कांग्रेस ने प्रदेश में चारों चरफ पश्चिम में मुरादाबाद और बरेली, दक्षिण में झ्झांसी, मध्य में रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कानपुर, बाराबंकी, उन्नाव, फैजाबाद के अलावा पूर्वाचल की गोंडा, बहराइच, डुमरियागंज और कुशीनगर सहित कुल 22 सीटों पर विजय पताका फहराया।

इस चुनाव में कांग्रेस को सीधे तौर पर 13 सीटों का फायदा होता दिख रहा है। पिछले चुनाव में जनता ने पार्टी के केवल 9 उम्मीदवारों को चुनकर संसद भेजा था। 18 साल बाद यह मौका आया है जब कांग्रेस प्रदेश में इतनी सम्मानजनक स्थिति में पहुंची है।

प्रदेश में मिली इस अप्रत्याशित सफलता का श्रेय पार्टी नेता और कार्यकर्ता राहुल गांधी को दे रहे हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी कहती हैं कि यह सफलता राहुल की जीतोड़ मेहनत का नतीजा है। उन्होंने पिछले कुछ सालों को संगठन को बहुत मजबूत किया है। वह कहती हैं कि सपा से गठबंधन न करना हमारे लिए बहुत फायदेमंद साबित हुआ।

इस चुनाव में सबसे ज्यादा नुकसान सपा को हुआ है। सपा के नेता अब कांग्रेस से गठबंधन न कर अकेले लड़ाई में उतरने को हार का एक बड़ा कारण मान रहे हैं। हालांकि जानकार बताते हैं कि प्रदेश में मुलायम सिंह के यादव राज को सबसे ज्यादा नुकसान कल्याण सिंह के कारण से हुआ। मुलायम की प्रदेश के मुसलमान वोट बैंक पर मजबूत पकड़ मानी जाती है, लेकिन कल्याण सिंह से हाथ मिलाने से मुसलमान मुलायम से नाराज होकर कांग्रेस की तरफ चले गये, जिस कारण कांग्रेस ने सपा की कई सीटों में सेंध लगा दी।

कांग्रेस महासिचव राहुल गांधी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्र की धनराशि के दुरुपयोग को लेकर मायावती सरकार पर किये गये हमलों ने बसपा की प्रदेश में 35 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनने के सपने पर पानी फेर दिया।

राहुल ने लगातार चुनावी रैलियों में प्रदेश की बदहाली के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भेजा गया सारा पैसा लखनऊ में बैठा बसपा का बड़ा वाला हाथी खा जाता है। राहुल इस तरह के हमले करके प्रदेश में बसपा के खिलाफ हवा बनाने में कामयाब रहे।

जानकारों के मुताबिक कांग्रेस को मिली इस जीत से कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ेगा और प्रदेश में संगठन मजबूत होगा और इसका सीधा अगले विधान सभा के चुनावों में देखने को मिलेगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X