चुनावी हिंसा : तमिलनाडु व पश्चिम बंगाल में झड़पें, 1 की मौत (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

तमिलनाडु पुलिस ने बताया कि डिंडिगुल कस्बे में विपक्षी ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) और सत्तारूढ़ द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके) के समर्थकों के बीच हुई झड़प में चाकू लगने से डीएमके कार्यकर्ता एस.थंगावेल की मौत हो गई। थंगावेल की मौत के बाद डीएमके समर्थकों ने भारी पथराव किया, जिससे कस्बे में तनाव फैल गया।

चेन्नई में डीएमके और एमएमके के समर्थकों के बीच झड़पों में सात लोग घायल हो गए और चार कारें क्षतिग्रस्त हो गईं।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि झड़प में तलवारों, लाठियों और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया। हिंसा पर काबू पाने के लिए पुलिस बल को घटना स्थल पर भेजा गया है।

अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। चेन्नई से करीब 230 किलोमीटर दूर कुड्डालोर में मतदान केंद्र पर हुई हिंसा में छह लोग घायल हुए।

राज्य के पुलिस महानिदेशक के.पी. जैन ने आईएएनएस को बताया, "हमें छिटपुट हिंसा की कुछ रिपोर्टे मिली हैं लेकिन कुल मिलाकर शांति है और तमिलनाडु में सब कुछ नियंत्रण में है।"

यद्यपि, विपक्षी पार्टी एआईएडीएमके की प्रमुख और विपक्ष की नेता जयललिता ने राज्य के कई इलाकों में धांधली का आरोप लगाया है।

उधर, पश्चिम बंगाल में हिंसक झड़पों के बीच 70 फीसदी वोट डाले गए। हिंसा की घटनाओं में पांच लोग घायल हो गए। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देबाशीष सेन ने कहा कि कुछ घटनाओं को छोड़कर राज्य में मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। चुनाव कर्मियों को ले जा रही एक कार ने कल्याणी में एक व्यक्ति को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए।

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व व्यवस्था) राज कनौजिया ने बताया कि जादवपुर संसदीय क्षेत्र के भांगर में दो दलों के समर्थकों के बीच हुई भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए जबकि जयनगर संसदीय क्षेत्र के नारायणगढ़ में तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्र्ताओं द्वारा किए गए कथित हमले में मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता जैनल मोल्लाह गंभीर रूप से घायल हो गए।

मंगलवार रात चुनाव से जुड़ी हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन से छेड़छाड़ के कारण बुधवार को कुछ क्षेत्रों में मतदान बाधित हुआ।

मंगलवार को हुई बारिश में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) भीग जाने के कारण दक्षिणी 24 परगना की मथुरापुर सीट के मंदिरबाजार इलाके के 101 मतदान केंद्रों पर मतदान नहीं हो रहा है।

राज्य के सह निर्वाचन अधिकारी निखिल कुमाार सहाना ने कहा, "हमने इन मतदान केंद्रों पर गुरुवार को मतदान की शिफारिश की है। इस बारे में अंतिम निर्णय दिल्ली में निर्वाचन आयोग के अधिकारी लेंगे।"

सूत्रों के मुताबिक दक्षिण 24 परगना जिले के जयनगर संसदीय क्षेत्र के मतदान संख्या 69 पर ईवीएम से छेड़छाड़ की घटना घटी।

कोलकाता के बाहरी इलाके राजारहाट में मंगलवार रात तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता खेजर अली की हत्या कर दी गई थी। यहां माकपा और तृणमूल के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें हुई थीं।

राज्य में 11 सीटों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बनर्जी सहित 100 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। राज्य में सात मई को मतदान के दौरान हुई हिंसा के मद्देनजर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गए हैं।

ममता दक्षिणी कोलकाता से चुनाव लड़ रही हैं। उनका मुख्य मुकाबला मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नेता रबीन देब से है। दमदम लोकसभा सीट से दो पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वागत राय और तपन सिकदर चुनाव मैदान में हैं।

उत्तरी कोलकाता संसदीय सीट पर मुख्य मुकाबला माकपा नेता मोहम्मद सलीम और तृणमूल नेता सुदीप बंदोपाध्याय के बीच है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X