मध्य प्र. में पानी के लिए हाहाकार

By Staff
Google Oneindia News

Water Problem in Madhya Pradesh
भोपाल। मध्य प्रदेश में पेयजल संकट गंभीर रूप लेता जा रहा है। समस्या इतनी बढ़ गई है कि लोग एक-दूसरे का खून बहाने से भी नहीं हिचकिचा रहे हैं। प्रदेश के 50 में से 35 जिलों में पिछले वर्ष औसत से काफी कम वर्षा होने का असर अब नजर आने लगा है।

प्रदेश के बहुत बड़े हिस्से में दो दिन के अंतराल पर पेयजल की आपूर्ति हो रही है। सरकार की ओर से परिवहन के जरिए पेयजल उपलब्ध कराने की कोशिशें भी कारगर सिद्घ नहीं हो पा रही हैं। प्रदेश के प्रमुख शहरों भोपाल, इन्दौर, जबलपुर, ग्वालियर और उज्जैन में पानी को लेकर झगड़े आम हो चले हैं।

जबलपुर में मंगलवार को गोहलपुर थाना क्षेत्र के पछियाना इलाके में दो परिवार पानी को लेकर भिड़ गए। लड़ाई में दोनों पक्षों से चार लोग घायल हुए। गोहलपुर थाने से मिली जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक नल से पहले पानी भरने को लेकर झगड़ा हुआ । इसी तरह सतना में पानी न मिलने पर मंगलवार को ही परेशान लोगों ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी की पिटाई कर दी।

इससे पहले इन्दौर में भी बीते रविवार को शबरी नगर में पानी भरने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि बात मारपीट तक पहुंच गई। इस दौरान हुई चाकूबाजी में एक महिला भी घायल हुई थी। उज्जैन में भी रविवार को लोगों ने पानी की मांग करते हुए एक टैंकर चालक की पिटाई कर दी थी। इससे पहले वहां ऐसी ही बात पर एक टैंकर चालक को चाकू भी मारा गया था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X