राजस्थान : हिंसा में एक की मौत, 50 फीसदी मतदान (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने आईएएनएस को बताया, "पथराव और मतदान केंद्रों पर कब्जा करने की कुछ घटनाएं सामने आई हैं। अभी अंतिम आंकड़ें नहीं आए हैं लेकिन हमारा अनुमान है कि राज्य में करीब 50 फीसदी मतदान हुआ।"

अधिकारियों का मानना है कि शाम पांच बजे 42,702 मतदान केंद्रों पर समाप्त मतदान कुल मिलाकर शांतिपूर्ण रहा।

टोंक-सवाई माधोपुर लोकसभा क्षेत्र के सवाई माधोपुर जिले के ओलवार गांव में मतदान केंद्र पर कब्जा करने की कोशिश कर रही भीड़ पर पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस क्षेत्र से गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनके प्रतिद्वंद्वी हैं केंद्रीय मंत्री कांग्रेस के नमोनारायण मीणा।

जिला पुलिस अधीक्षक विशाल बंसल ने कहा, "केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) द्वारा चलाई गई गोली में एक व्यक्ति नेतराम मीणा की मौत हो गई।"

अलवर और दौसा जिले में पथराव की घटनाएं हुईं। इस घटना में दौसा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे किशोरीलाल मीणा घायल हो गए।

निर्वाचन आयोग के मुताबिक दौसा क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर कब्जा करने की कोशिशें की गई। उन्होंने कहा, "हम इस मामले को देख रहे हैं और जरूरी हुआ तो पुनर्मतदान करवाया जाएगा।"

कुछ जगहों पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में तकनीकी खराबी के भी मामले सामने आए। जयपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार महेश जोशी को ईवीएम में खराबी की वजह से मतदान के लिए कुछ देर प्रतीक्षा करनी पड़ी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X