पश्चिम बंगाल : 70 फीसदी मतदान, चुनावी हिंसा में 3 की मौत (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

गुरुवार को शाम पांच बजे मतदान समाप्त होने के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी देबाशीष सेन ने कहा, "हम अभी आंकड़ें इकट्ठा कर रहे हैं। लेकिन प्रारंभिक अनुमानों के मुताबिक हम कह सकते हैं मतदान का प्रतिशत 70 से अधिक है।"

हिंसा के बारे में सेन ने कहा, "कुल 27 हजार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए थे। अधिकतर केंद्रों पर मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।"

राज्य की 17 लोकसभा सीटों के लिए गुरुवार को हुए मतदान में युवाओं और बुजुर्गो ने जमकर मतदान किया। इस दौरान मुर्शिदाबाद, पूर्वी मिदनापुर और बर्धमान जिले में हिंसक झड़पें हुईं।

राज्य के मुख्य सचिव अशोक मोहन चक्रबर्ती ने बताया कि मुर्शिदाबाद जिले के जांगीपुर लोकसभा क्षेत्र में उपद्रवियों ने एक मतदान केंद्र पर बम फेंका, जिसमें एक मतदाता की मौत हो गई। यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी चुनाव लड़ रहे हैं।

मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र के डोमकोल में बुधवार को बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में घायल एक राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति ने गुरुवार को दम तोड़ दिया।

बर्धमान जिले के आसनसोल में एक मतदान केंद्र के बाहर हुए विस्फोट में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।

राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून व व्यवस्था) राज कनौजिया ने आईएएनए से कहा कि कई घरों व वाहनों में आग लगाने के कारण यहां मतदान की प्रक्रिया कुछ समय के लिए बाधित रही।

स्थिति पर काबू पाने के लिए पुलिस बल को भेज दिया गया है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हिंसा को लेकर चर्चित नंदीग्राम में सत्ताधारी मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और विपक्षी तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कम से कम दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पूर्वी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक पल्लब कांति घोष ने आईएएनएस से कहा, "नंदीग्राम के अधिकारीपाड़ा क्षेत्र में झड़प में दो लोग घायल हो गए। सिर में गंभीर चोट से ग्रस्त इन लोगों को खजूरी ब्लॉक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।"

उन्होंने कहा कि स्थिति पर नियंत्रण स्थापित कर लिया गया है। झड़प गोकुलनगर क्षेत्र में हुई।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "चुनावी हिंसा मतदान केंद्रों से दूर ग्रामीण इलाकों में हुई। इसलिए इससे चुनावी प्रक्रिया बाधित नहीं हुआ।"

नंदीग्राम तमकुल लोकसभा क्षेत्र में आता है जहां माकपा के निर्वतमान सांसद लक्ष्मण सेठ को तृणमूल कांग्रेस के सुभेंदु अधिकारी कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

पूर्वी मिदनापुर जिले में दो लोगों की मौत हुई है। जिले के नंदीग्राम में चुनावी ड्यूटी पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मस्तिष्काघात और लू लगने के कारण एक मतदाता की मौत हो गई।

यद्यपि, राज्य में इन हिंसाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा और मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखी गई।

जांगीपुर में कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि माकपा ने 12-14 मतदान केंद्रों पर कब्जा कर लिया।

उधर, राज्य के हुगली जिले के सिंगुर में मतदान शांतिपूर्ण रहा। यहां से टाटा की नैनो कार फैक्ट्री को तृणमूल कांग्रेस के विरोध के कारण हटना पड़ा था और यहां पिछले दिनों हिंसा भी हुई थी।

वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में इन 17 सीटों में से 14 पर माकपा की जीत हुई थी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X