चौथा चरण : नदीग्राम में हिंसा के बीच देश भर में शांतिपूर्ण मतदान जारी (लीड-2)

By Staff
Google Oneindia News

मतदान के दौरान पश्चिम बंगाल के जांगीपुर लोकसभा क्षेत्र में उपद्रवियों ने एक मतदान केंद्र पर बम फेंका, जिसमें एक मतदाता की मौत हो गई। यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी चुनाव लड़ रहे हैं। मुर्शिदाबाद लोकसभा क्षेत्र के डोमकोल में बम बनाने के दौरान हुए विस्फोट में घायल एक राजनीतिक दल से जुड़े व्यक्ति ने दम तोड़ दिया। नंदीग्राम में दो स्थानों पर सत्ताधारी मार्क्‍सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई, जिसमें दो लोग घायल हो गए।

राजस्थान के अलवर और दौसा के कुछ मतदान केंद्रों पर पथराव हुआ तो कुछ मतदान केंद्रों को लूटने को प्रयास किया गया। जम्मू एवं कश्मीर की श्रीनगर संसदीय सीट के एक मतदान केंद्र पर अज्ञात लोगों ने पेट्रोल बम फेंका।

दिल्ली में शुरुआत में ही बड़ी संख्या में नामचीन राजनीतिक हस्तियों ने मतदान किया। इनमें सोनिया, राहुल, प्रियंका के अलावा मुख्यमंत्री शीला दीक्षित, कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट, केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, अजय माकन शामिल थे।

मुलायम ने उत्तर प्रदेश के सैफई में पूरे परिवार के साथ वोट डाला। इस दौरान उनकी एक चुनाव अधिकारी से नोकझोंक भी हुई। मतदान के लिए जाने से पहले मुलायम ने पत्रकारों से कहा, "उनकी पार्टी चुनाव बाद उसी राजनीतिक दल का समर्थन करेगी जो मायावती सरकार को बर्खास्त करने का वादा करेगी"

रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने पटना में वोट डाला। वह सारण के अलावा पाटलिपुत्र से भी चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्रेन से पटना से बख्तियारपुर तक का सफर तय किया और अपना मतदान किया।

उल्लेखनीय है कि इस चरण में मतदान के लिए 1,29,103 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और 6.5 लाख मतदानकर्मी तैनात किए गए हैं। इस चरण में विदेश मंत्री प्रणब मुखर्जी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष राजनाथ सिंह, मुलायम सिंह यादव, राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और जम्मू एवं कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सहित 1315 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

राजस्थान की सभी 25, दिल्ली की सभी 7, हरियाणा की सभी 10, पश्चिम बंगाल की 17, उत्तर प्रदेश की 18, पंजाब की चार, बिहार की तीन और जम्मू एवं कश्मीर की एक संसदीय सीट के लिए गुरुवार को मतदान हो रहा है।

दिल्ली में कुल 11,348 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव मैदान में कुल 160 उम्मीदवार हैं। निर्वाचन आयोग ने 73,000 मतदान कर्मियों को तैनात किया है।

राजस्थान की 25 सीटों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान जारी है। राज्य में कुल 42,702 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जैसलमेर में मोबाइल मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं। राजस्थान में चुनाव मैदान में कुल 346 उम्मीदवार हैं।

बिहार के तीन लोकसभा क्षेत्रों पाटलिपुत्र, पटना साहिब तथा नालंदा संसदीय क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हो गया। इन तीन क्षेत्रों के करीब 48़ 80 लाख मतदाताओं के लिए 52268 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

उत्तर प्रदेश में 18 सीटों पर भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। राज्य के लगभग 2.56 करोड़ मतदाता 36 महिला प्रत्याशियों सहित कुल 314 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य के कुल 18161 मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

वहीं जम्मू एवं कश्मीर की श्रीनगर संसदीय सीट पर गुरुवार को हो रहे मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर पेट्रोल बम फेंका गया। हालांकि इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। वहीं कुछ अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पथराव भी किया।

श्रीनगर सीट पर मुख्य मुकाबला नेशनल कांफ्रेंस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के उम्मीदवार मौलवी इफ्तिखार हुसैन के बीच में है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X