स्वाइन फ्लू : मेक्सिको में पांच दिनों के लिए बंद, भारत भी पूरी तरह चौकस (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

मेक्सिको सरकार ने स्वाइन फ्लू के विस्तार को रोकने की कोशिश के मद्देनजर गैरजरूरी सरकारी गतिविधियों को स्थगित कर दिया है और शनिवार को मई दिवस के अवसर आयोजित होने वाले समारोहों को निरस्त कर दिया ।

राष्ट्रपति फिलिप कैलडेरॉन ने नागरिकों से अपील की है कि वे मंगलवार तक अपने घरों में बने रहें। मेक्सिको सिटी में सभी रेस्तरां और बार बंद हो गए हैं और कभी व्यस्त रहने वाली सड़कें वीरान हो गई हैं।

मेक्सिको के अधिकारियों ने गुरुवार को स्वाइन फ्लू के पुष्ट मामलों की समीक्षा की थी और पाया था कि अकेले मेक्सिको में 312 लोग इस महामारी की चपेट में हैं और कम से कम 160 लोगों की मौत हो चुकी है।

भारत में भी इसे लेकर पर्याप्त सतर्कता बरती जा रही है। उड़ीसा सरकार ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को राज्य में सुअरों के स्वास्थ्य पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा देश में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भी निगरानी रखी जा रही है।

दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव विनीत चौधरी ने संवाददाताओं को बताया, "दिल्ली, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद, बेंगलुरू, गोवा, अमृतसर, कोचीन, अहमदाबाद, त्रिची और श्रीनगर में अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर स्वाइन फ्लू प्रभावित देशों से आने वाले यात्रियों की लगातार जांच की जा रही है। बाकी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर भी जल्द ही यात्रियों की जांच का काम शुरू कर दिया जाएगा।"

चौधरी ने कहा, "अब तक 20,000 से अधिक यात्रियों की जांच की जा चुकी है। लेकिन अभी तक देश में स्वाइन फ्लू का एक भी मामला प्रकाश में नहीं आया है। हम किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।"

चौधरी के अनुसार 12 अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डों पर स्थापित किए गए 32 जांच काउंटरों पर कुल 96 चिकित्सकों को तैनात किया गया है।

उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को कई परीक्षणों के बाद स्वाइन फ्लू के विषाणु का नाम बदलकर ए(एच1एन1) इंफ्लुएंजा कर दिया और कहा कि इस बीमारी को स्वाइन फ्लू कह कर न पुकारा जाए। हालांकि न्यूजीलैंड ने कहा है कि वह इसे स्वाइन फ्लू ही कहेगा।

मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्री जोस एंजेल कोदरेवा विलालोबोस ने गुरुवार को बताया था कि अब तक फ्लू से 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा था कि अब तक जिन 159 लोगों की मौत हुई है उनमें से कुछ मामले ही फ्लू से जुड़े हो सकते हैं।

अमेरिका में स्वाइन फ्लू के पुष्ट मामलों की संख्या 109 हो गई है। फ्लू के खतरे के मद्देनजर ही अमेरिका में लगभग 300 स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि ये स्कूल कब खुलेंगे। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने गुरुवार को बताया कि एरिजोना, कैलीफोर्निया, इंडियाना, न्यूयार्क और टेक्सास समेत कई अमेरिकी राज्य स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं।

ब्रिटिश समाचार पत्र 'द टेलीग्राफ' के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ पिछले दिनों मेक्सिको के दौरे पर गया एक अधिकारी संभवत: स्वाइन फ्लू की चपेट में आ गया था।

व्हाइट हाउस के प्रवक्ता रॉबर्ट गिब्स ने गुरुवार को बताया कि अमेरिकी ऊर्जा विभाग के एक कर्मचारी में फ्लू जैसे ही लक्षण पाए गए थे। गिब्स ने अधिकारी का नाम नहीं बताया। उन्होंने कहा, "इस बात की आशंका है कि अधिकारी ए(एच1एन1) से संक्रमित था। "

मेक्सिको और अमेरिका के अलावा अब तक इस बीमारी के आस्ट्रिया, कनाडा, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, न्यूजीलैंड, यूनाइटेड किंगडम, इजरायल, हालैंड और स्पेन में फैलने की पुष्टि हो चुकी है।

एक अन्य घटनाक्रम में यूरोपीय संघ (ईयू) ने फ्रांस के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि स्वाइन फ्लू से जूझ रहे मेक्सिको और अमेरिका से आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X