डीएलएफ का लाभ 93 फीसदी घटा, पवन ऊर्जा इकाई बेचेगी (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

कंपनी ने शुक्रवार को एक वक्तव्य में कहा कि वित्त वर्ष 2008-09 की अंतिम तिमाही में उसका लाभ घटकर 159 करोड़ रुपये रह गया जो गत वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,177 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने यह भी कहा कि वह अपनी पवन ऊर्जा इकाई को बेचने का इरादा रखती है ताकि कंपनी पर से कर्ज कम किया जा सके। सूत्रों के मुताबिक कंपनी इससे 1,100 करोड़ रुपये एकत्रित कर सकती है।

समूचे वित्त वर्ष 2008-09 के दौरान उसके शुद्ध मुनाफे में 41 फीसदी की कमी आई और यह गत वित्त वर्ष के 78.21 अरब रुपये से घटकर 46.29 अरब रुपये हो गया।

कंपनी ने बताया कि इस अवधि में उसकी कुल आय 10,541 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष के 14,684 करोड़ रुपये की तुलना में 28 फीसदी कम थी।

वित्त वर्ष 2008-09 की अंतिम तिमाही में कंपनी का संचयी शुद्ध लाभ पिछले वर्ष के 2,177 करोड़ रुपये से घटकर 159 करोड़ रुपये पर आ गया।

कंपनी ने कहा कि मंदी के कारण ग्राहकों को लुभाने के लिए उसने जो छूट दी उसके कारण उसके राजस्व में 688 करोड़ रुपये की कमी आई।

समीक्षा अवधि के दौरान कंपनी ने 5,670 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन भी खरीदी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X