मेक्सिको और अमेरिका में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़े (लीड-1)

By Staff
Google Oneindia News

समाचार एजेंसी डीपीए के मुताबिक के मेक्सिको के स्वास्थ्य मंत्री जोस एंजेल कोदरेवा विलालोबोस ने गुरुवार को बताया कि अब तक फ्लू से 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि इस बात इंकार नहीं किया जा सकता है कि अब तक जिन 159 लोगों की मौत हुई उनमें से भी कुछ मामले फ्लू से जुड़े हो सकते हैं। आगे इसकी जांच की जाएगी।

अमेरिका में स्वाइन फ्लू के पुष्ट मामलों की संख्या 109 हो गई है। फ्लू के खतरे के मद्देनजर ही अमेरिका में लगभग 300 स्कूलों को बंद कर दिया गया है। रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) ने गुरुवार को बताया कि एरिजोना, कैलीफोर्निया, इंडियाना, न्यूयार्क और टेक्सास समेत कई अमेरिकी राज्य स्वाइन फ्लू की चपेट में हैं।

अमेरिकी शिक्षा विभाग ने गुरुवार को बताया कि 11 अमेरिकी राज्यों में 298 स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि ये स्कूल कब खुलेंगे।

कनाडा में भी स्वाइन फ्लू से जुड़े 15 नए मामलों की पुष्टि ह़ुई है। इसके साथ ही कनाडा में फ्लू की चपेट में आने वालों की संख्या 34 हो गई है।

स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कनाडा में जन स्वास्थ्य एजेंसी फ्लू को लेकर जागरुकता अभियान चलाएगी। गरुवार को प्रकाश में आए नए मामलों में ब्रिटिश कोलंबिया में पांच, अलबर्टा और नोवा स्कोटियर में चार-चार एवं ओंटारियो व क्यूबेक में एक-एक मामलों की पुष्टि हुई।

कनाडा के प्रधानमंत्री स्टीफेन हार्पर ने कहा कि 'मेक्सिकन फ्लू' का फैलना उनकी सरकार के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि कनाडा इस समय हर जरूरी उपाय कर रहा है।

उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने गुरुवार को कई प्रयोगशालाओं की पुष्टि के बाद स्वाइन फ्लू का नाम बदलकर ए(एच1एन1) इंफ्लुएंजा कर दिया। डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य सुरक्षा प्रमुख केइजी फुकुदा ने बताया कि अब 'स्वाइन' शब्द का इस्तेमाल बंद होगा और इस नए इंफ्लुएंजा का वैज्ञानिक नाम ए(एच1एन1) होगा।

न्यूजीलैंड का कहना है वह इसे स्वाइन फ्लू ही कहेगा। यहां के स्वास्थ्य मंत्री टोनी रियल ने संवाददाताओं से कहा, "फ्लू का नाम बदलने का मेरा कोई इरादा नहीं है। मैं इसे स्वाइन फ्लू ही कहूंगा।" उन्होंने कहा कि उसी नाम को लिया जाना अहम है जिसे आम लोग समझते हैं।

एक अन्य घटनाक्रम में यूरोपीय संघ (ईयू) ने फ्रांस के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया था कि स्वाइन फ्लू से जूझ रहे मेक्सिको और अमेरिका से आने वाली सभी उड़ानों पर प्रतिबंध लगाया जाए।

ब्रसेल्स में गुरुवार को ईयू के स्वास्थ्य मंत्रियों की बैठक में यह फैसला किया गया कि फ्रांस का यह प्रस्ताव फ्लू को रोकने में अप्रभावी होगा। यूरोप में स्पेन और स्विट्जरलैंड में स्वाइन फ्लू के दस्तक देने की पुष्टि हो चुकी है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X