भाजपा सिर्फ पार्टी नहीं बल्कि एक सोच है : वरुण

By Staff
Google Oneindia News

बहराइच में सोमवार को पार्टी की एक चुनावी रैली में वरुण ने कहा कि आज की तारीख में उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में राष्ट्रवाद की भावना कम हुई है और जातिवाद तेजी से बढ़ा है। इसके चलते प्रदेश दलदल में चला गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रवाद की गूंज को बुलंद करना है।

वरुण ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो जातिवाद से ऊपर उठकर राष्ट्रवादी विचारधारा को आगे ले जाती है और राष्ट्रभक्तों के सम्मान के लिए लड़ती है। उन्होंने भाजपा को सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि एक सोच करार दिया।

वरुण ने कहा, " जेल में मुझे एक चिकित्सक मिले थे। उन्होंने मुझ्झसे बहराइच जाकर प्रचार करने को कहा था। जब मैंने उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा था कि बहराइच से भाजपा के प्रत्याशी अक्षयबर लाल गौड़ बहुत ईमानदार व्यक्ति हैं। जब आप जेल से निकलना तो उनका चुनाव प्रचार करने बहराइच जरूर जाना। इसीलिए मैं यहां प्रचार करने आया हूं।"

भाजपा के युवा नेता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि महात्मा गांधी रामराज की बात करते थे, लेकिन आज कांग्रेस में रामराज का नाम लेने वाले को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

प्रदेश की सत्ताधारी बहुजन समाज पार्टी (बसपा) पर हमला करते हुए वरुण ने कहा, "अगले तीन साल मैं प्रदेश की हर तहसील से लेकर गांव-गांव तक जाकर भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट करूंगा और उन्हें उनके स्वाभिामान का अहसास कराऊंगा। चाहे इसके लिए मुझ्झे कोई भी कीमत चुकानी पड़े।"

उन्होंने कहा, "मैं सभी राष्ट्रवादियों और देशभक्तों के सम्मान के लिए जेल गया था ताकि पूरे देश में राष्ट्रवाद की गूंज बनी रहे।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X