दक्षिण अफ्रीका में एएनसी को बहुमत, चुनावी रंग में धूमिल पड़ी आईपीएल की चकाचौंध (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

जोहांसबर्ग, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका में हुए आम चुनाव की मतगणना पूरी होने के बाद जैकब जुमा के नेतृत्व वाली सत्ताधारी अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) को दो तिहाई बहुमत हासिल हो गया है। चुनावी रंग का आलम यह है कि पिछले दिनों बड़े ही धूमधाम से शुरू हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे संस्करण की चकाचौंध भी धूमिल पड़ गई है।

ताजा मतगणना के मुताबिक एएनसी को फिलहाल 67.2 प्रतिशत मत प्राप्त हो चुके हैं। पार्टी देश के नौ प्रांतों में से आठ में जीत दर्ज करा रही है। सिर्फ वेस्टर्न केप प्रांत में केपटाउन की मेयर हेलन जिली के नेतृत्व वाला डेमोक्रेटिक एलायंस (डीए) जीत की ओर है।

चुनाव की मतगणना शुरू होने के साथ ही, यहां के ज्यादातर समाचार पत्रों ने आईपीएल से जुड़ी खबरों के लिए जगह कम कर दी। जो खबरें आ भी रही हैं, वे मैच से ज्यादा क्रिकेट के मैदान के बाहर की खबरें हैं। यह सब चुनाव की वजह से हो रहा है।

चुनाव परिणामों की घोषणा गुरुवार से शुरू हुई तो खेल पृष्ठों पर भी इससे जुड़ी खबरों ने जगह ले ली। लिहाजा आईपीएल के लिए अखबारों में जगह और भी सीमित हो गई।

जबकि आईपीएल आयोजक अभी भी इस टूर्नामेंट के प्रचार पर खूब जोर दे रहे हैं। अभी भी अखबारों में पूरे एक पृष्ठ का विज्ञापन दिया जा रहा है।

उधर दक्षिण अफ्रीकी समाचार एजेंसी बुआन्यूज की खबर के मुताबिक एएनसी के प्रवक्ता जेसी डुआर्टे ने कहा है, "जिस तरीके से परिस्थिति हमारे अनुकूल हो रही है, उसे लेकर हम खुश हैं। आप जानते हैं कि हम कई वर्षो से दो तिहाई बहुमत हासिल करते रहे हैं लेकिन एक बार फिर दो तिहाई बहुमत के लिए हम दक्षिण अफ्रीका के नागरिकों को धन्यवाद देते हैं।"

डुआर्टे ने कहा है, "जनता ने अपना मत दे दिया है। वह इस बात को समझती हैं कि यदि आप एएनसी को वोट देते हैं तो इसका मतलब देश के भविष्य के लिए वोट देते हैं।"

चुनाव में डीए दूसरे स्थान पर है और उसके बाद एएनसी से टूट कर निकली नई पार्टी कांग्रेस ऑफ द पीपुल (सीओपीई) को तीसरा स्थान हासिल हुआ है।

इसके पहले एएनसी की जीत को देखते हुए गुरुवार शाम को ही जोहांसबर्ग में पार्टी समर्थकों और नेताओं ने जमकर जश्न मनाया था।

गुरुवार शाम जोहांसबर्ग की गलियों में एएनसी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई दी और जश्न में हिस्सा लिया।

एएनसी नेता जैकम जुमा ने पार्टी मुख्यालय के बाहर जमा अपने समर्थकों को संबोधित किया और क्रांतिकारी गीत गाया।

एएनसी ने राष्ट्रपति पद के लिए जुमा का नाम प्रस्तावित किया है। दक्षिण अफ्रीका की संसद एक सामान्य बहुमत के जरिए दक्षिण अफ्रीका के अगले राष्ट्रपति का चुनाव करेगी।

जुमा को उनके खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से राज्य की अदालत ने मतदान के दो सप्ताह पहले ही बरी कर दिया था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X