संप्रग सरकार जैसा विकास किसी सरकार के कार्यकाल में नहीं हुआ : प्रधानमंत्री (लीड-2)

By Staff
Google Oneindia News

स्थानीय मोतीलाल मैदान में शुक्रवार को कांग्रेस उम्मीदवार श्रीप्रकाश जायसवाल के समर्थन में आयोजित एक चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने संप्रग सरकार द्वारा चलाई जा रही भारत निर्माण, किसानों की कर्ज माफी और राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (नरेगा) जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं को अपनी सफलता के रूप में पेश किया।

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मायावती सरकार ने उत्तरप्रदेश के विकास के लिए कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश शुरुआत से बहुत महत्वपूर्ण राज्य रहा है। इस राज्य ने देश को जवाहरलाल नेहरू, लालबहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, और राजीव गांधी जैसे सक्षम प्रधानमंत्री दिए हैं लेकिन जब से इस राज्य में गैर कांग्रेसी सरकारों का शासन आया तब से यहां विकास की गति थम गई। जबकि कांग्रेसी सरकारों के समय में प्रदेश ने बहुत तरक्की की थी।

उन्होंने कहा कि इस सरकार के सत्ता में आने के बाद विकास रूक गया है। सरकार गरीबों और किसानों के लिए कोई काम नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मायावती सरकार केंद्र की योजनओं और केंद्र सरकार द्वारा दी गई धनराशि का सही उपयोग नहीं कर पा रही है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तरप्रदेश से कांग्रेस का बहुत पुराना रिश्ता रहा है। उन्होंने कहा कि वह यहां आपके और कांग्रेस के रिश्ते और मजबूत करने आए हैं।

उन्होंने कहा, "कांग्रेस सरकार समाज के हर तबके को साथ लेकर चलती है। गरीब, किसान और कमजोर वर्ग पर कांग्रेस का खास ध्यान रहता है। हमारी सरकार का लक्ष्य यही है कि विकास का लाभ देश के हर कोने तक पहुंचे और हर नागरिक को इसका लाभ मिले।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले पांच सालों में संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के मार्गदशर्न में हमने यह लक्ष्य पाने की पूरी कोशिश की है। उन्होंने जोर दिया कि संप्रग सरकार ने अपने कार्यकाल में विकास पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया।

उन्होंने दावा किया कि शिक्षा के क्षेत्र में देश में पहले कभी भी इतना विस्तार नहीं हुआ। किसी भी सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर देश के किसानों का कर्जमाफी की। उन्होंने कहा कि आज साढ़े तीन करोड़ किसानों ने कर्जमाफी के बाद नये सिरे से अपनी जिंदगी शुरू की है।

दुनियाभर को अपने लपेटे में लेने वाली आर्थिक मंदी पर प्रधानमंत्री ने कहा कि आर्थिक मंदी से समूचा विश्व प्रभावित रहा है। भारत मंदी के प्रभाव से अछूता नहीं रहा लेकिन हमारी हालत दुनिया के दसरे देशों से काफी बेहतर रही है। हमारी सरकार ने मंदी का मजबूती से मुकाबला किया है।

मनमोहन ने कहा कि देश की जनता को अब ऐसे नेतत्व की जरूरत है जिसके पास इस तरह की चुनौतियों से निपटने का अनुभव हो। देश में कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो इस तरह की कठिन चुनौतियों का मजबूती से मुकाबला कर सकती है।

कानपुर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एंव केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल की तारीफ करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जायसवाल पिछले पांच सालों में कानपुर में कई केंद्रीय योजनाएं लाने में काफी हद तक सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित कराने में जायसवाल ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।

मनमोहन ने कहा कि गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए संप्रग सरकार ने नेशनल गंगा रिवर बेसिन ऑथरिटी बनाई है, जो गंगा नदी को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि औद्योगिक नगरी कानपुर की बंद पड़ी बीमार लाल इमली, एल्गिन और धारीवाल मिलों के पुनरोद्धार के प्रयास किये जा रहे हैं।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X