दूसरे चरण में राहुल, पवार समेत कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (आईएएनएस)। पंद्रहवीं लोकसभा के गठन के लिए जारी चुनाव के दूसरे चरण में राहुल गांधी, शरद पवार, रामविलास पासवान, कमलनाथ और सुषमा स्वराज समेत कई केंद्रीय मंत्रियों व राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर है।

दूसरे चरण में 13 राज्यों की 141 संसदीय सीटों पर 2,041 उम्मीदवारों के राजनीतिक भविष्य का फैसला होना है, जिनमें 121 महिला उम्मीदवार शामिल हैं। इस चरण में महाराष्ट्र की 25, आंध्र प्रदेश की 20, कर्नाटक व उत्तर प्रदेश की 17-17, बिहार और मध्य प्रदेश की 13-13, असम और उड़ीसा की 11-11, झारखंड की 8, गोवा और त्रिपुरा की 2-2 और जम्मू एवं कश्मीर व मणिपुर की एक-एक संसदीय सीटों पर मतदान होगा।

इस चरण में जिन प्रमुख राजनेताओं का राजनीतिक भविष्य दांव पर रहेगा उनमें कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अध्यक्ष शरद पवार, लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान, केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह, केंद्रीय उद्योग मंत्री कमलनाथ, वरिष्ठ समाजवादी नेता जार्ज फर्नाडीस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज प्रमुख हैं।

राहुल अमेठी से चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा ने प्रदीप कुमार सिंह को जबकि बसपा ने आशीष शुक्ला को उनके खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा है। परिसीमन के बाद बदले नए परिदृश्य में पवार माधा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। भाजपा ने उनके खिलाफ सुरेश देशमुख को उतारा है। पासवान एक बार फिर हाजीपुर, रघुवंश प्रसाद वैशाली, कमलनाथ छिंदवाड़ा, सुषमा विदिशा से और फर्नाडीस मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ रहे हैं।

पहले चरण में देश की 124 संसदीय सीटों के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। दूसरे चरण की 141 सीटों पर मतदान संपन्न होने के साथ ही देशभर की 265 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका होगा, जो बहुमत के लिए आवश्यक 272 के जादुई आंकड़े से 7 कम है।

पहले चरण के मतदान के दौरान हुए नक्सली हमलों का साया भी निश्चित तौर पर दूसरे चरण में रहेगा। निर्वाचन आयोग ने कुल 26,872 गांवों को संवेदनशील घोषित किया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनकी पत्नी गुरशरण कौर दूसरे चरण में गुवाहाटी में मतदान कर सकते हैं। खुद प्रधानमंत्री ने पिछले दिनों अपने असम दौरे में कहा था कि वे निश्चित तौर पर पत्नी के साथ मतदान करने आएंगे।

दूसरे चरण में आंध्र प्रदेश व उड़ीसा विधानसभा की क्रमश: 140 और 77 सीटों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा। आंध्र प्रदेश में जिन राजनीतिक दिग्गजों की किस्मत दांव पर होगी उनमें मुख्यमंत्री वाई. एस. राजशेखर रेड्डी, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू और नवगठित प्रजा राज्यम पार्टी (पीआरपी) के अध्यक्ष चिरंजीवी प्रमुख हैं।

रेड्डी कडप्पा जिले के पुलिवेंदुला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जबकि नायडू कुप्पम और चिरंजीवी तिरुपति से अपना राजनीतिक भविष्य आजमा रहे हैं।

चुनाव के दूसरे चरण से संबंधित कुछ तथ्य इस प्रकार हैं:

कुल संसदीय सीट : 141

कुल उम्मीदवार : 2041

महिला उम्मीदवार : 121

सबसे अधिक उम्मीदवारों वाली संसदीय सीट : बेंगलुरू मध्य-37 और पुणे-36

सबसे अधिक महिला उम्मीदवारों वाली संसदीय सीट : बारामती-7

जिन राज्यों में चुनाव होने हैं :

आंध्र प्रदेश सीटें: 20 उम्मीदवार - 254

असम सीटें: 11 उम्मीदवार - 121

बिहार सीटें: 13 उम्मीदवार - 189

गोवा सीटें: 2 उम्मीदवार - 18

जम्मू एवं कश्मीर सीटें: 1 उम्मीदवार - 14

कर्नाटक सीटें: 17 उम्मीदवार - 271

मध्य प्रदेश सीटें: 13 उम्मीदवार - 198

महाराष्ट्र सीटें: 25 उम्मीदवार - 377

मणिपुर (मतदान 22 को) सीटें: 1 उम्मीदवार - 7

उड़ीसा सीटें: 11 उम्मीदवार - 85

त्रिपुरा सीटें: 2 उम्मीदवार - 19

उत्तर प्रदेश सीटें: 17 उम्मीदवार - 324

झारखंड सीटें: 8 उम्मीदवार - 164

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X