'पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को नष्ट किया जाना चाहिए'

By Staff
Google Oneindia News

टोरंटो, 22 अप्रैल (आईएएनएस)। पाकिस्तान पर तालिबान का नियंत्रण स्थापित होने की सूरत में भारत और पश्चिमी देशों को उसके परमाणु हथियारों को सैन्य कार्रवाई से नष्ट कर देना चाहिए। कनाडा के एक दैनिक ने यह कहा है।

समाचार पत्र 'नेशनल पोस्ट' में सोमवार को प्रकाशित लेख में कहा गया कि तालिबानी हमले के कारण पाकिस्तान के बिखरने की स्थिति का सामना करने के लिए भारत और पश्चिमी दुनिया को तैयार रहना चाहिए।

इसे एक भयावह आशंका करार देते हुए अखबार ने कहा कि अत्यधिक भ्रष्ट और कुप्रबंधन वाले देश में तालिबान गरीब तबके की मदद से सत्ता हासिल करने में सफल हो सकता है।

अखबार के अनुसार आय में भारी असामनता, सेना में पागलपन की हद तक भारत से खतरे का भय और खुफिया संस्था में इस्लामी कट्टरपंथियों से सहानुभूति रखने वालों की भरमार जैसी कमियों को लोकतंत्र और विदेशी सहायता के माध्यम से बदल पाना हमारी क्षमता से परे है।

अखबार के अनुसार लेकिन पश्चिमी देश पूरी दुनिया के लिए खतरा से बचाने के लिए सैनिक कार्रवाई के माध्यम से उसके कुछ दर्जन परमाणु हथियारों को नष्ट कर सकते हैं।

अखबार ने कहा कि हमको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पाकिस्तानी शासन नरसंहार के उपकरणों का निर्यात करने में सफल न हो।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X