मध्य प्रदेश में केंद्रीय योजनाओं की 90 प्रतिशत राशि में गोलमाल : राहुल (लीड)

By Staff
Google Oneindia News

मध्य प्रदेश के खजुराहो संसदीय क्षेत्र के पन्ना शहर में रविवार को आयोजित जनसभा में राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश की सरकार और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमले बोले। उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों को बुन्देलखंड की समस्याएं नजर नहीं आती है। गरीबी पर उनका ध्यान नहीं है। हीरा खदान बंद पड़ी है, अत्याचार और भ्रष्टाचार का बोलबाला है। वे बात करते है तो बस आतंकवाद की।

राहुल गांधी ने आतंकवाद के मुद्दे पर ही विपक्ष से पूछा कि वह बताए कि 2004 में कंधार में आतंकवादियों को छोड़ने कौन गया था। ऐसा इस देश में पहले कभी नहीं हुआ था, जबकि दूसरी ओर संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार के कार्यकाल में मुम्बई में हुए हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया गया है। पाकिस्तान पर इतना दबाव पड़ा कि उसे पहली बार स्वीकार करना पड़ा है कि आतंकवादी उसी के देश से आए थे।

केन्द्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि केन्द्र की संप्रग सरकार ने गरीब और किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई है। किसानों को मुश्किल से निकालने के लिए 70 हजार करोड के कर्ज माफ किए गए है वहीं रोजगार उपलब्ध कराने के लिए दुनिया के सबसे बड़े कार्यक्रम रोजगार गारंटी योजना को अमल में लाया गया है। बच्चों को स्कूल में भोजन दिया जा रहा है, आदिवासियों को उनके हक की जमीन मिली है और हर तरफ विकास के काम चल रहे हैं।

मध्य प्रदेश की सरकार पर भी राहुल ने हमला किया और कहा कि इस सरकार को प्रदेश की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। केन्द्र प्रदेश की प्रगति के लिए अनेक योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए भेज रहा है, मगर उनका ठीक तरह से उपयोग नहीं हो पा रहा है। हालत यह है कि कुल राशि का 90 प्रतिशत हिस्सा जरूरतमंदों तक पहुंच ही नहीं रहा है।

पन्ना में राहुल गांधी तय समय से लगभग डेढ घंटे की देरी से पहुंचे और उन्होंने लगभग सात मिनट में अपनी बात कह डाली। इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश पचौरी भी मौजूद थे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X