'लालू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें पीएम '

By Staff
Google Oneindia News

Lalu Yadav
नई दिल्ली/पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष और रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराने संबंधी बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा), जनता दल (युनाइटेड) के साथ-साथ कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।

पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू को समझौतावादी करार दिया वहीं दिल्ली में भाजपा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से लालू को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस ने इसे हताशा में दिया गया बयान बताया है।

लालू ने शुक्रवार की शाम दरभंगा में एक चुनावी सभा में कहा था कि बाबरी मस्जिद विध्वंस के लिए जितना दोषी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) है उतना ही दोषी कांग्रेस भी है। लालू को समझौतावादी करार देते हुए नीतीश ने शनिवार को राजधानी में कहा कि इतने दिनों तक उनके (लालू) कांग्रेस के साथ रहने का क्या अर्थ है।

लालू व कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू

दिल्ली में भाजपा प्रवक्ता बलबीर पुंज ने कहा, "इतने वर्षो बाद लालूजी को समझ में आया है। मंत्रिमंडल में रहे, अभी मंत्री हैं। वास्तव में देखा जाए तो लालू व कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।"

इधर, पटना में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता हृदय कुमार वर्मा ने लालू के इस बयान को हताशा में दिया गया बयान बताया। उन्होंने बताया कि बिहार में कांग्रेस की एक बार फिर बढ़ रही लोकप्रियता से लालू हताश हो गए हैं। इस कारण वह गलतबयानी पर उतर गए हैं।

दरभंगा के मनीगाछी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लालू ने भाजपा का मतलब 'भारत जलाओ पार्टी' है। उन्होंने कहा कि उनके पास पोल खोलने के लिए बहुत कुछ है। उनका मुंह खुलवाया गया तो सबों का पोल खुल जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबरी मस्जिद गिराने के 'दोषी' लालकृष्ण आडवाणी प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जो कभी पूरा नहीं होगा।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X