नक्सली हिंसा : पहले चरण में 19 की मौत (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली, 16 अप्रैल (आईएएनएस)। तमाम सुरक्षा इंतजामों के दावों के बावजूद 15वीं लोकसभा के लिए मतदान के पहले चरण को नक्सलियों की छाया से दूर नहीं रखा जा सका। मतदान के दौरान नक्सल प्रभावित तीन राज्यों बिहार, झारखंड और उड़ीसा में हिंसा की घटनाओं में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई।

राजधानी में पत्रकारों से बातचीत में उपचुनाव आयुक्त आर. बालाकृष्णन ने बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, उड़ीसा और महाराष्ट्र में नक्सली हिंसा का जिक्र करते हुए कहा, "कुल मिलाकर चुनाव शांतिपूर्ण रहा।" आयोग ने इन पांचों राज्यों में नक्सलियों से जुड़ी हिंसा में कम से कम 19 लोगों के मारे जाने की बात कही है।

झारखंड के लातेहार जिले में गुरुवार तड़के सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बस को निशाना बनाकर किए गए बारूदी सुरंग विस्फोट में सात जवान शहीद हो गए। ये जवान मतदान केंद्रों पर जा रहे थे। हमले में बस का ड्राइवर व उसका एक सहयोगी भी मारा गया।

राज्य पुलिस के प्रवक्ता एस. एन. प्रधान ने आईएएनएस को बताया कि राज्य के खूंटी और पलामू में भी नक्सलियों व पुलिस के बीच गोलीबारी की खबर है।

उधर, बिहार के गया जिले के बांकेबाजार थाना क्षेत्र के एक मतदान केन्द्र पर भी नक्सलियों ने हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी और एक होमगार्ड का जवान शहीद हो गया। नक्सलियों ने चार राइफलें भी लूट लीं।

शेरघाटी अनुमंडल के पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सुरेश प्रसाद ने बताया कि सिन्धपुर गांव स्थित मतदान केन्द्र संख्या 244 पर 15-20 की संख्या में नक्सलियों ने धावा बोल दिया।

उधर, छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में बारूदी सुरंग विस्फोट में पांच चुनावकर्मियों की मौत हो गई। दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में केंद्रीय अर्धसैनिक बल का एक जवान शहीद हो गया।

राज्य में मतदान शुरू होने के तत्काल बाद नक्सल प्रभावित बस्तर क्षेत्र के छह मतदान केंद्रों पर नक्सलियों ने गोलीबारी आरंभ की। राज्य के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गिरधारी नायक ने आईएएनएस को बताया, "नक्सलियों ने दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिलों के छह मतदान केंद्रों पर गोलीबारी की।"

इस बीच उड़ीसा में मतदान के दौरान मलकानगिरी जिले के तीन व सुंदरगढ़ जिले के एक मतदान केंद्र पर नक्सलियों ने हमला किया और कई इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) व वाहनों को आग के हवाले कर दिया।

पुलिस महानिरीक्षक सुधांशु सारंगी ने आईएएनएस को बताया, "नक्सलियों ने चार मतदान केंद्रों पर हमला किया। तीन मतदान केंद्र मलकानगिरी जिले के हैं और एक सुंदरगढ़ जिले का। नक्सलियों ने कई ईवीएम व वाहनों को आग लगा दी।"

इससे पहले बुधवार रात नक्सलियों ने मलकानगिरी, कोरापुट और रायगदा जिलों में नक्सलियों ने चुनाव अधिकारियो के मार्ग में अवरोध पैदा करने के लिए सड़कों पर पेड़ काटकर गिरा दिए थे। उल्लेखनीय है कि नक्सलियों ने पूरे राज्य में चुनाव बहिष्कार की घोषणा कर रखी है।

उल्लेखनीय है कि पहले चरण में देश भर में 17 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 124 सीटों पर मतदान हो रहा है। निर्वाचन आयोग ने इन 124 संसदीय सीटों के 23,000 गांवों व तालुकाओं को संवेदनशील घोषित किया है। इस दौरान 9,00,000 कर्मचारियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X