कड़ी सुरक्षा के बीच कसाब के मुकदमे की सुनवाई शुरू

By Staff
Google Oneindia News

कसाब 26-29 नवंबर को हुए मुंबई हमलों का मुख्य आरोपी है। इन हमलों में 170 लोग मारे गए थे। विशेष न्यायाधीश एम.एल. ताहिलयानी की अदालत में कसाब की यह पहली पेशी होगी, जबकि इससे पहले वह सिर्फ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए विशेष न्यायाधीश के प्रश्नों का उत्तर देते आया है। दो अन्य आरोपियों में लश्कर-ए तैयबा के सदस्य फहीम अंसारी और सबाहुद्दीन मोहम्मद हैं।

न्यायालय ने कसाब के लिए अंजली वाघमारे को वकील नियुक्त किया है। उन्हें पिछले सप्ताह राज्य सरकार की ओर से कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई गई। विशेष सरकारी वकील उज्जवल निकम आरोपियों के खिलाफ सरकार का पक्ष रखेंगे।

तीनों आरोपियों को उसी जेल परिसर में अलग-अलग कोठरियों में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है।

जेल परिसर के भीतर और बाहर मुंबई पुलिस, राज्य आरक्षी पुलिस बल(एसआरपीएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी)के करीब 500 कर्मी तैनात किए गए हैं। जेल तक जाने वाली सभी सड़कों पर अवरोधक लगा दिए गए हैं और सभी वाहनों की गहन तलाशी ली जा रही है। और तो और पैदल चलने वालों की भी तलाशी ली जा रही है।

राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मीडिया जगत के लिए मंगलवार शाम तक 300 से ज्यादा सुरक्षा पास जारी किए गए थे।

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री नसीम खान ने पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मंगलवार शाम को जेल के सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया था।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

*

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X