चुनाव से पहले बिहार-झारखंड में नक्सलियों ने किया हमला (राउंडअप)

By Staff
Google Oneindia News

हमले को देखते हुए गृह मंत्रालय ने मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए राज्य सरकारों से और पुख्ता सुरक्षा इंतजाम करने को कहा है।

नक्सलियों ने झारखंड के लातेहर जिले में सुरक्षाकर्मियों को ले जा रही बस को निशाना बनाते हुए बारुदी सुरंग विस्फोट किया, वहीं बिहार के रोहतास जिले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के अस्थाई कैंप पर रॉकेट दागे। बस हमले में चालक सहित दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई जबकि जवाबी कार्रवाई में पांच नक्सली भी मारे गए।

उधर, मुंबई में गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने कहा, "चुनाव में बाधा डालने के लिए नक्सली हर संभव कोशिश कर रहे हैं।"

रोहतास जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर धनसाघाटी में बीएसएफ कैंप पर करीब 100 नक्सलियों ने धावा बोल दिया, लेकिन बीएसएफ को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में 10 नक्सलियों को मारने का दावा किया है।

बिहार के अपर पुलिस महानिदेशक नीलमणि ने कहा, "नक्सलियों ने बीएसएफ कैंप पर तीन रॉकेट दागे, जिसमें से दो विफल हो गया जबकि एक दीवार से टकराया।" उन्होंने कहा कि नक्सलियों द्वारा चुनाव में बाधा पैदा करने की आशंका थी।

उन्होंने कहा कि रोहतासगढ़ पहाड़ी क्षेत्र में 2000 अतिरिक्त पुलिस जवानों को भेज दिया गया है तथा नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

उधर, रोहतास के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) ए़ क़े अंबेडकर ने बताया कि कैमूर पहाड़ी पर बसे धनसा प्राथमिक विद्यालय में बीएसएफ के 70 जवानों के लिए अस्थायी कैम्प बनाया गया था। हमले में अर्जुन राय नामक जवान घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ तथा नक्सलियों के बीच लगभग पांच घंटे तक मुठभेड़ हुई जिसमें 10 नक्सली मारे गए। पुलिस हालांकि अब तक एक भी नक्सली का शव बरामद नहीं कर पाई है।

दरअसल, सासाराम संसदीय क्षेत्र के करीब 35 मतदान केन्द्र कैमूर की पहाड़ी पर स्थित हैं। इनमें से 10 मतदान केन्द्र अति संवेदनशील हैं। इन मतदान केन्द्रों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से पिछले चुनाव तक पहाड़ी से नीचे ले आया जाता था। परंतु मतदान का प्रतिशत कम होने के कारण चुनाव आयोग ने इस बार के चुनाव के लिए पहाड़ी पर ही मतदान केंद्र बनाया है।

रोहतास के पुलिस अधीक्षक विकास वैभव ने बुधवार को बताया कि घाटी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ पिछले तीन दिनों से ऑपरेशन चलाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों नक्सलियों का एक ट्रेनिंग कैम्प भी यहां ध्वस्त किया गया था।

उधर, झारखंड के पुलिस प्रवक्ता एस. एन. प्रधान ने आईएएनएस को बताया कि नक्सलियों ने पहले बारूदी सुरंग विस्फोट किया और फिर बस पर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। जिसके बाद जवाब में सुरक्षाकर्मियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

इस बीच निर्वाचन आयोग ने कहा कि वह दोनों राज्यों की स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है।

उप निर्वाचन आयुक्त आर. बालाकृष्णन ने नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा, "निर्वाचन आयोग राष्ट्रीय व राज्य स्तरों पर बने नियंत्रण कक्ष के माध्यम से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की सुरक्षा स्थिति का जायजा ले रहा है।"

उन्होंने कहा, "कुछ क्षेत्रों में स्थानीय लोगों की सुविधा के अनुसार मतदान केंद्रों को बदला गया है।" नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक होंगे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X