एसएमएस से जाने प्रत्याशी का रिकॉर्ड

By Staff
Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के दौरान अगर आप अपने क्षेत्र के किसी उम्मीदवार के आपराधिक रिकार्ड के बारे में जानना चाहते हैं तो आप महज एक वेबसाइट पर लॉग ऑन करके या फिर एक एसएमएस के सहारे ये जानकारी जुटा सकते हैं।

हाल ही में शुरू किया गया 'नो क्रिमिनल' अभियान इस संबंध में जानकारियां उपलब्ध करा रहा है। इसका लक्ष्य है राजनीति का अपराधीकरण खत्म करना। एक महीने से भी कम समय में इस अभियान ने खासी लोकप्रियता अर्जित कर ली है।

सही प्रत्याशी का चयन

अभियान के समन्वयकों में से एक गुरु मूर्ति का कहना है कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाताओं को उम्मीदवार के बारे में अधिक से अधिक जानकारी उपलब्ध कराना है। मूर्ति ने कहा, "देश के नागरिक के रूप में हमें सिर्फ मतदान से कहीं अधिक अधिकार प्राप्त हैं। हमें सही प्रत्याशी का चयन करने का अधिकार है ऐसे प्रत्याशी का जिसका रिकार्ड साफ हो। यही हमारे अभियान का लक्ष्य है।"

किसी क्षेत्र विशेष के प्रत्याशी के आपराधिक रिकार्ड की जानकारी पाने के लिए एनसी-स्पेस- जगह का पिनकोड लिखकर 567678 पर एसएमएस किया जा सकता है। इसके बाद उस क्षेत्र के सांसद के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध हो जाती है। इसके अतिरिक्त डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नोक्रिमिनल डॉट ओआरजी नामक वेबसाइट पर लॉगइन करके भी यह जानकारी पाई जा सकती है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X