सत्यम के लिए टेक महिंद्रा की बोली के मुख्य बिंदु

By Staff
Google Oneindia News

- नीलामी हासिल करने वाली कंपनी : वेंटरबे कंसल्टैंट्स प्राइवेट लिमिटेड। टेक महिंद्रा की अनुषंगी कंपनी है।

- सत्यम के 31 फीसदी शेयरों के लिए 58 रुपये प्रति शेयर की दर से बोली लगाई गई।

- 31 फीसदी हिस्सेदारी के लिए 302,764,327 शेयरों की आवश्यकता।

- इन 31 फीसदी शेयरों की खरीद में 1,756 करोड़ रुपये होंगे खर्च।

- यह राशि 21 अप्रैल तक एस्क्रो खाते (किसी न्यास का खाता) में जमा करनी होगी।

- ऐसा न किए जाने पर दूसरी सबसे ऊंची बोली लगाने वाले से संपर्क किया जाएगा।

- लार्सन एंड टूब्रो तथ विलबर रॉस कॉग्निजेंट भी होड़ में शामिल थे।

- टेक महिंद्रा 58 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 20 फीसदी शेयरों का खुला प्रस्ताव रखेगी।

-खुले प्रस्ताव के बाद भी कंपनी कुल मिलाकर 51 फीसदी से अधिक शेयर नहीं रख सकती।

- अमेरिकी डिपॉजिटरी शेयर्स के उपभोक्ता भी खुले प्रस्ताव में शामिल हो सकेंगे।

- खुला प्रस्ताव 55 दिनों की अवधि के भीतर रखना होगा।

- प्रस्ताव पर शेयर धारकों की स्वीकृति के लिए कंपनी लॉ बोर्ड की छूट

- वित्तीय सलाहकार : गोल्डमैन सैक्स और अवेंडस कैपिटल

- सत्यम बोर्ड और टेक महिंद्रा ने शेयर सब्सक्रिप्शन पर समझौता किया

- दो निदेशक दीपक पारेख और एस.बी.मैनाक इस निर्णय से अलग रहे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X