मेघालय में महंगी घड़ियों और हाथियों की चर्चा

By Staff
Google Oneindia News

सैयद जरीर हुसैन

शिलांग, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। जंगली हाथी और महंगी घड़ियां मेघालय में लोकसभा चुनाव में चर्चा के प्रमुख मुद्दे बने हुए हैं।

राज्य में लोकसभा की दो सीटें शिलांग और तूरा हैं। शिलांग सीट पर कांग्रेस और राज्य की हाल में भंग हुई मेघालय संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार की प्रमुख सहयोगी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है।

तूरा में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी.ए.संगमा की पुत्री अगाथा संगमा और कांग्रेस उम्मीदवार देबोरा मराक के बीच मुकाबला है।

मेघालय की दो लोकसभा सीटों के लिए कुल 11 उम्मीदवारों में से शिलांग के कांग्रेस प्रत्याशी विंसेट पाला सबसे अमीर हैं। उनकी कुल संपत्ति 24 करोड़ रुपये है,इनमें एक सोने की घड़ी भी शामिल है जिसकी कीमत 12 लाख रुपये है।

विसेंट अपनी सभाओं में गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले मतदाताओं को अपने ढंग से लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।

तूरा संसदीय सीट पर दो महिलाओं के बीच मुकाबला है जिनका राजनीतिक कद उनके पारिवारिक संबंधों पर अधिक निर्भर है।

अगाथा (28 वर्ष) 14वीं लोकसभा की सबसे युवा सदस्य हैं और वर्ष 2008 में उन्होंने तूरा में कांग्रेस के उम्मीदवार को 100,000 वोटों से परास्त किया था।

उधर निर्वाचन आयोग अजीब खतरे का सामना कर रहा है। यह खतरा आतंकवादियों से नहीं बल्कि जंगली हाथियों से है। आयोग ने 200 से अधिक मतदान केंद्रों, जिनमें अधिकांश तूरा में हैं को जंगली हाथियों के हमले की आशंका के कारण संवेदशनशील घोषित किया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी.नायक ने कहा कि अधिकारियों को इस समस्या से निपटने की रणनीति बनाने को कहा गया है और मतदान कर्मियों को आत्मरक्षा के हथियार उपलब्ध कराए जाएंगे।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X