चुनावों पर आतंक का साया: आईबी

By Staff
Google Oneindia News

Indian Army patrolling on Indo-Pak border
नई दिल्‍ली। आगामी लोकसभा चुनाव पर आतंक का साया अभी से मंडराने लगा है। चुनावों के दौरान खून की होली खेलने के लिए करीब 900 आतंकवादी घुसपैठ की तैयारी में है। जम्‍मू-कश्‍मीर पर लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) को पार कर चुनावों में खलल डालने की योजना है। यह बात खुफिया विभाग की ताजा रिपोर्ट में सामने आयी है।

तालीबानी आतंकी भी घुसपैठ को तैयार

इंफॉर्मेशन ब्‍यूरो (आईबी) सूत्रों के मुताबिक लोकसभा चुनाव के दौरान हमला करने के लिए आतंकवादी राजस्‍थान और पंजाब से लगे पाकिस्‍तान बॉर्डर से भी घुसपैठ कर सकते हैं। यही नहीं तालीबानी आतंकियों के जम्‍मू-कश्‍मीर के रास्‍ते भारत में दाखिल होने की योजना है।

भारतीय सेना और आईबी के आंकलन के मुताबिक 800 से 900 आतंकवादी इस समय पाक अधीकृत कश्‍मीर में हैं। उनमें से करीब 48 प्रतिशत विदेशी हैं। बाकी के करीब 400 आतंकी लश्‍कर, हिजबुल मुजाहिद्दीन, अल-बद्र, आदि संगठनों के हैं। ये सभी एलओसी पर लगातार घुसपैठ की फिराक में हैं। इन सभी आतंकवादियों को प्रशिक्षण देने के लिए 40 से ज्‍यादा ट्रेनिंग कैंप पाकिस्‍तान में संचालित हैं।

सेना में अलर्ट घोषित

चुनावों को देखते हुए सेना में अलर्ट घोषित कर दिया गया है। एक वरिष्‍ठ सैन्‍य अधिकारी के मुताबिक 2004 के बद से घुसपैठ कम जरूर हुई है, लेकिन खत्‍म नहीं हुई। इस बार भारी संख्‍या में आतंकवादी घुसपैठ करने की तैयारी में हैं। खास बात यह है कि सभी आतंकवादियों के अत्‍याधुनिक हथियारों से लैस होने की सूचना है।

हालांक‍ि सेना आतंकियों को जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारी संख्‍या में जवानों को सरहद के उन हिस्‍सों पर तैनात कर दिया गया है, जहां से घुसपैठ की आशंका ज्‍यादा है। यही नहीं भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्‍टर भी थल सेना की मदद के लिए लाये गये हैं।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X