छिन सकता है टाइटलर का टिकट

By Staff
Google Oneindia News

Jagdish Tytler
नई दिल्ली। मंगलवार को एक सिख पत्रकार जरनैल सिंह द्वारा गृहमंत्री पर जूता फेंकने की घटना के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार जगदीश टाइलटर का टिकट छिन सकता है. टाइटलर नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। सूत्रों ने बताया है कि कांग्रेस अपना उम्मीदवार बदलने पर विचार कर रही है.

जगदीश टाइलटर 1984 के सिख दंगों में आरोपी हैं. हाल ही में सीबीआई ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी, जिसकी वजह से सिखों में काफी नाराजगी है. यह नाराजगी मंगलवार को अपने चरम पर दिखाई दी, जब एक सिख पत्रकार जरनैल सिंह ने गृह मंत्री पी. चिदंबरम से इस संबंध में सवाल पूछा और फिर उनपर जूता फेंक दिया.

अकाली दल का हाथ

कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर ने एनडीटीवी इंडिया से बातचीत में आरोप लगाया है कि पत्रकार जरनैल सिंह के पीछे अकाली दल का हाथ है। वहीं टाइटलर ने इस बात पर भरोसा जताया है कि उनका टिकट नहीं काटा जाएगा। टाइटलर ने दावा किया कि उनकी इस बारे में जनार्दन द्विवेदी से बात हो गई है। साथ ही उन्हें इस का भी भरोसा है कि सिख उनके साथ हैं और वह दंगों की सुबह भी सिखों के ही साथ थे।

गौरतलब है कि सिख संगठन दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर के बाहर भी कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. पार्टी समझ रही है कि सिखों की नाराजगी उसे खासी महंगी पड़ सकती है.

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X