असम के सबसे धनी प्रत्याशी हैं सुब्बा

By Staff
Google Oneindia News

इतना ही नहीं पूर्वोत्तर असम की तेजपुर संसदीय सीट को बरकरार रखने के लिए मैदान में उतरे सुब्बा का लगभग एक अरब रुपये का बीमा है।

अपने नामांकन के समय प्रस्तुत शपथ पत्र में सुब्बा ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है जिसमें 56 करोड़ रुपये का निवेश और नकदी दिखाई गई है। इस राशि में से अधिकांश शेयर बाजार में निवेश की गई है।

सुब्बा और उनकी दोनों पत्नियों ज्योति लिंबू और तिलमाया चोंग के पास कुल मिलाकर 1.85 करोड़ रुपये मूल्य के सोने और हीरे के जेवरात हैं।

सुब्बा ने आईएएनएस से कहा, "मुझे यकीन है कि मैं जीत हासिल करूंगा क्योंकि मेरे लोकसभा क्षेत्र के लोग मुझसे स्नेह करते हैं और मैंने क्षेत्र के समग्र विकास के लिए काम किया है।"

उल्लेखनीय है कि सुब्बा की नागरिकता के संबंध में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) इस समय जांच कर रही है।

यह जांच उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी बिरेंद्र नाथ सिंह द्वारा दायर एक जनहित याचिका पर की जा रही है। सिंह ने आरोप लगाया था कि सुब्बा नेपाली नागरिक हैं और हत्या के मामले में सजायाफ्ता भी हैं।

सुब्बा ने 12 वीं लोकसभा के लिए अपने नामांकन में अपना जन्म स्थान तेजपुर व जन्मतिथि 16 मार्च 1951 बताई थी जबकि 14 वीं लोकसभा के नामांकन में उन्होंने अपना जन्मस्थान दार्जीलिंग (पश्चिम बंगाल) व जन्मतिथि 16 मार्च 1958 दर्शाई थी।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X