झूठ बोल रहा है तालिबान: एफबीआई

By Staff
Google Oneindia News

FBI logo
वाशिंगटन। अमेरिकी जांच एजेंसी, फेडरल ब्यूरो ऑफ इनवेस्टिगेशन (एफबीआई) ने पाकिस्तान के तालिबान कमांडर बैतुल्लाह महसूद के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें उसने कहा था कि न्यूयार्क में शुक्रवार को हमला उसी ने कराया था।

एफबीआई के प्रवक्ता रिचर्ड कोलको ने शनिवार को कहा, "प्राप्त सबूतों के आधार पर हम दृढ़ता के साथ कह सकते हैं कि महसूद का दावा झूठा है।"

नौकरी जाने से गुस्से में था हमलावर

अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों की मानें तो अंधाधुंध गोलीबारी कर 13 व्यक्तियों को मौत की नींद सुलाने वाला व्यक्ति नौकरी जाने से तनाव व गुस्से में था। बिंघमटन के मेयर मैथ्यू रायन ने एबीसी के कार्यक्रम 'गुड मार्निग अमेरिका' में शनिवार को कहा कि हमलावर वियतनामी व्यक्ति जिवरली वूंग अपनी भाषा के मुद्दे को लेकर तथा बेरोजगारी के कारण गुस्से में था।

पुलिस प्रमुख जोसेफ जिकुस्की ने एनबीसी के कार्यक्रम 'टूडे' में कहा कि हमलावर थोड़ी बहुत अंग्रेजी बोलता था और हाल ही में उसकी नौकरी चली गई थी। हमलावर ने शुक्रवार को बिंघमटन स्थित सिविक सेंटर के पिछले दरवाजे को एक कार के माध्यम से बंद कर दिया था और सामने के दरवाजे से घुस कर अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी।

नहीं सार्वजनिक होगा हमलावर का नाम

अधिकारियों ने हमलावर का नाम सार्वजनिक करने से इंकार किया है। परंतु मीडिया की खबरों में हमलावर का नाम जिवेरली वूंग बताया गया है। हमलावर की उम्र भी 40 साल के आसपास बताई गई है।

स्थानीय समाचार पत्र 'द न्यूयार्क टाइम्स' ने एक अधिकारी के हवाले से खबर दी है कि वूंग के पास न्यूयार्क राज्य की लाइसेंसी पिस्तौल व दो बंदूकें थीं और संभव है कि वे हथियार भी वैध थे, जिनसे उसने हमला किया था। अधिकारियों ने हमलावर के शव के पास से मिली दो बंदूकों की क्रम संख्याओं का इसके वैध पिस्तौल की क्रम संख्याओं से मिलान किया है। हमलावर के पास से जो बंदूकें बरामद की गई हैं उनके बारे में जानकारी एकत्र करने की कोशिश की जा रही है।

सार्वजनिक रिकार्डो से पता चला है कि हाल के वर्षो में वूंग कैलीफोर्निया के इंग्लेवुड में रहता था। वह 2000 से 2007 तक यहां किकी सुशी नाम की कंपनी के लिए एक डिलेवरी ड्राइवर के रूप में काम किया था। कंपनी के मानव संसाधन विभाग में काम कर चुके पॉलस लुकास ने अखबार को बताया, "वूंग ज्यादा बाहर नहीं जाता था। वह शांत रहता था लेकिन उसमें कुछ भी असामान्य नहीं था।"

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X