झारखंड में पटकथा लेखक, नक्सली भी चुनाव मैदान मे

By Staff
Google Oneindia News

रांची, 4 अप्रैल (आईएएनएस)। लोकसभा चुनाव में झारखंड से किस्मत आजमा रहे चर्चित चेहरों में हिंदी फिल्मों के पटकथा लेखक इकबाल दुर्रानी के साथ-साथ एक जनजातीय महिला भी शामिल है जो चार वर्ष पहले एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर यौन शोषण का आरोप लगाकर चर्चा में आई थी।

'जहर', 'आज की औरत', 'मेहंदी' और 'मिट्टी' जैसी फिल्मों की पटकथा और संवाद लिखने वाले दुर्रानी गोड्डा लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के उम्मीदवार हैं। गत सप्ताह जब दुर्रानी ने नामांकन दाखिल किया तब हिंदी फिल्मों के जानेमाने खलनायक शक्ति कपूर उनके साथ थे और उन्होंने लोगों का मनोरंजन करने का प्रयास भी किया।

दुर्रानी ने बिल्कुल बॉलीवुड की शैली में जवाब दिया, "मैं गोड्डा के लोगों के दिलों में जगह बनाना चाहता हूं। अगर मैं ऐसा करने में सफल रहा तो मैं अपने आप को विजेता समझूंगा।"

राज्य की लोहरदग्गा लोकसभा सीट से एक जनजातीय महिला सलमा बादिक भी चुनाव लड़ रही है जिसने वर्ष 2005 में तत्कालीन पुलिस महानिरीक्षक पी.एस. नटराजन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था।

इस घटना के बाद नटराजन को निलंबित कर दिया गया था और वह महीनों तक भूमिगत रहे थे। बाद में उन्होंने रांची के न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया था। वह अभी भी निलंबित हैं।

निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रही बादिक ने कहा, "दुनिया जानती है कि मेरा शोषण किया गया और जिस पुलिस अधिकारी ने मेरा शोषण किया उसे अभी भी सजा नहीं मिली है। मैं शोषित महिलाओं की मदद के लिए वोट चाहती हूं।"

इसके अतिरिक्त जेल की सजा काट रहे दो नक्सली भी चुनावी समर में उतरे हैं हालांकि उनके संगठनों ने चुनाव का बहिष्कार करने की घोषणा की है।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कामेश्वर बैठा को आरक्षित पलामू सीट से और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्‍सवादी लेनिनवादी (भाकपा-माले) ने रंजन यादव को चातरा से उम्मीदवार बनाया है।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

**

देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X